वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का शुक्रवार की अलसुबह निधन हो गया। हीराबेन की मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर व्यापत है। इसी क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र गंगा सेवा निधि की विश्वप्रसिद्ध दैनिक संध्या गंगा आरती में शुक्रवार की शाम हीराबेन को समर्पित रहीं। घाट पर उनका कटआऊट लगाकर, दीपकों से नमन लिख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान गंगा आरती में मौजूद मां गंगा के भक्तों ने दो मिनट का मौन भी रखा। इसके पहले गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने गंगा पूजन कर गंगा में दीपदान कर हीराबेन को श्रद्धांजलि दी और उनके लिए मोक्ष की कामना की।
इस सम्बन्ध में गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री की माता जी का आज देहांत हो गया। ऐसे में ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे इसके लिए हमारी आरती में सप्तऋषि के रूप में मौजूद अर्चकों ने उनके लिए प्रार्थना की है और आरती की है। यह आरती श्रद्धांजलि के रूप में उनको समर्पित है। उसके पहले दीपदान भी किया गया है।