वाराणसी। जैतपुरा क्षेत्र के गोलगड्डा तिराहे पर स्थित मालगोदाम के अंदर रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक की सिर कूंची हुई लाश मिली। घटना की सूचना पाकर डीसीपी काशी आरएस गौतम जैतपुरा पुलिस के साथ डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की छानबीन में प्रथम दृष्टिया सामने आया कि युवक का चेहरा कूंच कर उसकी हत्या की गई है।
माना जा रहा है कि हत्या करने वाले घटना को अंजाम देने के बाद सड़क के रास्ते भाग निकले हैं। वहीं गोलगड्डा तिराहे पर हनुमान फाटक पुलिस चौकी की पिकेट लगती है। घटना स्थल भी पुलिस पिकेट के महज सौ मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद भी हत्या करने वाले युवक की सिर कूंच कर हत्या कर सड़क के रास्ते फरार हो गए।
मृत युवक की हत्या कर सिर को बदमाशों ने इस तरह कूंच दिया गया है कि उसकी शिनाख्त होने में दिक्कत हो रही है। वहीं आसपास के लोग भी युवक को नहीं पहचान पाए। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल के आसपास से खून के नमूने और कुछ ईंटों को जांच के लिए कब्जे में लिया है।
घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बताया कि मामले की जांच के लिए जैतपुरा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम को लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने बताया कि युवक के पहचान के लिए डीसीआरपी सहित आसपास के जिलों की पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है।