वाराणसी। फूलपुर थानाक्षेत्र के पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज के सामने सोमवार की शाम Gun Shot से अफरा-तफरी मच गयी। बोलेरो से आये बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मारी और जौनपुर की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पहले घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया और जहां डॉक्टर्स ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। जहां देर शाम इनमें से घायल एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद से पुलिस वारादात को अंजाम को देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जौनपुर के केराकत थाने के मीरपुर गांव के रहने वाले अमन यादव और देवकली निवासी कृपा शंकर यादव नयी पल्सर बाइक से वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के बसनी आये थे। यहां से शाम चार बजे के बाद वापस लौटते समय पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज के सामने बोलेरो गाड़ी ने धक्का मारकर दोनों को सड़क पर गिरा दिया और उसमे बैठे बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी।
जौनपुर जिले के केराकत थाना के मीरपुर गांव निवासी अमन यादव (20) और देवकली निवासी कृपा शंकर यादव (24) बिना नंबर की पल्सर बाइक से वाराणसी के बसनी इलाके में आए थे। दोनों वापस घर लौट रहे थे। दोनों प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक बताए गए है। इसमें अमन को पेट और जांघ में और कृपाशंकर को दाहिने हाथ में गोली लगी थी।
वहीं, बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लाए जाने पर देर शाम डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया और कृपाशंकर इलाजरत है। हॉस्पिटल में उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किए जाने की बात भी सामने आई है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की धर-पकड़ में जुटी है।