वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने दो दिनी दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी योगी सर्किट हाउस में जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।
वहीं मुख्यमंत्री के फ्लीट ने भी संभावित निरीक्षण वाले स्थानों का दौरा किया और सीएम सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने वहां सुरक्षा का इंतजाम देखा और स्थानीय प्रशासन को कमियों को बारे में बताकर उन्हें दुरुस्त करने को कहा।
आजमगढ़ को देंगे 143 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ जिले को 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं देर शाम वो दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वो अधिकारीयों और जनप्रतिनियों ने संवाद भी करेंगे। इसके बाद वह बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने जायेंगे।
बता दें कि सीएम योगी सर्किट हाउस में जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे और चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। साथ ही देर रात वो चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इसमें फुलवरिया फोर लेन का लहरतारा चौराहे पर निरीक्षण करेंगे। इसके पहले लहरतारा चौराहे पर सीएम की फ्लीट का रिहर्सल किया गया।