वाराणसी। अपना दल (कमेरावादी) की MLA डॉ पल्लवी पटेल गुरुवार को वाराणसी में सत्तासीन पार्टी पर जमकर बरसीं। कैंटोनमेंट स्थित मल्टीपरपज ग्राउंड पर आयोजित अपना दल (कमेरावादी) की जनसभा में उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं में आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरा और कहा कि हमें बनारस को सत्ता के खिलाफ संघर्ष की नजीर बनाना है। देश में बदलाव की शुरुआत बनारस से ही होगी।
सिराथू में डिप्टी सीएम को दी थी पटखनी
उन्होंने आगे कहा कि आगामी चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) किसानों की बदहाली और युवाओं की बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाएगी। बता दें की पल्लवी पटेल ने कड़े मुकाबले में सपा-अपना दल(कमेरावादी)- सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सिराथू से 2022 के विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को कड़ी टक्कर देते हुए उन्हें हराया था।
समतामूलक समाज का निर्माण लक्ष्य
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय है। इसके अलावा आर्थिक बराबरी और बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज को जोड़ना हमारा मुख्य लक्ष्य है जिससे हम एक समतामूलक समाज का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में अमीर और गरीब के बीच की खाई काफी बढ़ गयी है। किसानों, कमेरो, कामगारों और खासकर युवाओं के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। किसान कृषि उत्पाद में बढ़ती महंगाई के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य के संकट से जूझ रहे हैं।
युवा कार्यकर्ताओं में भरा जोश
उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप के सामने शिक्षा के बाजारीकरण के बाद भी रोजगार का घोर संकट है। उन्होंने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि देश के लुटेरों के खिलाफ कमेरों को बचाने के लिए यह कार्यभार अपना दल का नौजवान आगे बढ़ कर लेगा।
जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, राजेश पटेल, गगन प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद हाफिज मोबीन और जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।