वाराणसी। कमीश्नरी सभागार में शनिवार को वाराणसी मंडल निवेशक सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन विभाग नदंगोपाल नंदी शामिल रहे। इस अवसर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर तंज कसते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी ही सब बयां कर रही है, वे बुद्धिहीन है, और समाजवादी पार्टी को समाप्त होते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने तो कुछ किया नहीं उनको तो अपने पिता जी का बना हुआ सब मिला है।
हमारी सरकार निवेशकों के लिए अच्छा काम कर रही
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सबसे अच्छा परिभाषा बनकर उभरा है चाहे वो इंडस्ट्री लगाने के लिए हो या निवेश करने के लिए। हमारी सरकार में निवेशकों के लिए सबसे अच्छा काम कर रही है।
CM Yogi के नेतृत्व में UP उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा
नंदगोपाल नंदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 से लेकर 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बना है और सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि निवेशकों में इतना उत्साह देखने को मिल रहा है।