Horoscope Today 15 January 2023 : आज 15 जनवरी 2023 (Horoscope Today 15 January) रविवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों की पारिवारिक उलझनें, आर्थिक व्यावसायिक हानि, नवीन समस्याएं प्रभावी, जीवन साथी से असहयोग, मान-सम्मान में कमी, बातचीत के दौरान किसी से विवाद।
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों की परिस्थितियां भाग्य के पक्ष में, आपसी वैमनस्यता का समापन, परिवार में मंगल आयोजन सम्पन, वैवाहिक जीवन मधुर, धनागम भी, यश-मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों का भाग्योदय के नवीन आयाम, विवाद का निर्णय पक्ष में, भौतिक सुख के जरूरी साधन सुलभ, नवउत्तरदायित्व का निर्वाह, मेल-मिलाप की ओर रुझान।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों को शारीरिक मानसिक कष्ट, नवसमस्याएं उपस्थित, पुरुषार्थ के प्रति अरुचि, दूसरों के चक्कर में नुकसान, बढ़ते हुए खर्च से परेशान, दुर्जनों से कष्ट, यात्रा दुखद।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों की आर्थिक समस्या का निराकरण, विवाद के समापन हेतु सुपरिचितों से विचार- विमर्श, विशिष्टजनों से सम्पर्क का सुपरिणाम, बौद्धिक क्षमता का विकास|
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य अनुकूल, राजनैतिक पक्ष से लाभान्वित, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि, अधूरे कार्यों में महत्वपूर्ण सफलता|
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों का दिन अशुभ, योजनापूर्ति में विलम्ब, प्रतिकूल घटनाओं से मानसिक अशांति, व्यवहार में लापरवाही से हानि, लक्ष्य के प्राप्ति हेतु चिन्ता, धन-सम्पत्ति हेतु विवाद।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों का साहसिक प्रयास प्रगति पर, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, यात्रा संतोषजनक, स्वयं का निर्णय हितकर, योजनानुसार कार्य बनने की ओर, पारिवारिक सौहार्द|
धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों को मनोवांछित सफलता, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, पठन-पाठन की ओर रुचि, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, तनाव में कमी, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, धर्म के प्रति आस्था।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों का बुद्धि-चातुर्य से संकल्प सिद्धि, पूँजी का प्रतिफल, आशानुकूल प्राप्त, व्यवसाय में विस्तार, भोग-विलासिता की ओर रुझान, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास सार्थक।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों की शुभ भावनाओं का उदय, कठिनाइयों का निराकरण, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क, स्थान-परिवर्तन का कार्यक्रम, जनकल्याण की ओर रुझान, संत समागम।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों के बहुप्रतीक्षित कार्यों में सफलता, आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में उन्नति, जीवन साथी में सामंजस्य, शिक्षा प्रतियोगिता में अनुकुलता, राजकीय पक्ष से लाभान्वित।