Horoscope Today 11 January 2023 : आज 11 जनवरी 2023 (Horoscope Today 11 January) बुधवार का दिन है। आज के दिन ग्रहों की चाल आपके लिए कैसी रहने वाली है? किस राशि की किस्मत चमकेगी, आइए जानते हैं प्रख्यात ज्योतिष विमल जैन से….
Aaj ka Rashifal : जानें अपना राशिफल
मेष- (Aries)
इस राशि के जातकों का ग्रहयोग बेहतर, पराक्रम से कार्य सिद्धि, सामाजिक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, आपसी सामंजस्य, आय के नवीन स्त्रोत|
वृषभ (Taurus)
इस राशि के जातकों की अभिलाषा की पूर्ति में विलम्ब, आर्थिक उलझनें, वाहन से चोट-चपेट संभव,परिजनों से तनाव, प्रतिष्ठा पर आघात, किसी से विश्वासघात, शत्रु सक्रिय।
मिथुन (Gemini)
इस राशि के जातकों का दिन शुभ, व्यावसायिक क्षेत्र में नवपरिवर्तन, शारीरिक मानसिक कष्ट में कमी, उपहार या सम्मान का लाभ, आपसी सम्बन्ध मधुर, विशिष्टजनों की सलाह।
कर्क (Crab)
इस राशि के जातकों को परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, वैवाहिक जीवन में सुख शांति, धनागम का सुयोग, मनोवांछित सफलता का सुअवसर प्राप्त, कठिनाइयों के निवारण का मार्ग प्रशस्त।
सिंह (Leo)
इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य सुधार पर, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, किसी विवाद का समापन,यश में वृद्धि, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, नवसम्पर्क उपयोगी, तनाव में कमी ।
कन्या (Virgo)
इस राशि के जातकों के आशा के विपरीत घटनाएं घटित, कार्यों के प्रति लापरवाही, पारिवारिक कठिनाइयां, स्वयं की प्रतिभा कुंठित, किसी बात को लेकर परेशान ।
तुला (Libra)
इस राशि के जातकों को विचाराधीन योजना को कार्यरूप में परिणित, भौतिक सुख के साधन सुलभ, धर्म-अध्यात्म के प्रति आस्था, जनकल्याण की भावना जागृत, यात्रा सफल।
वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों की पारिवारिक समस्याओं का समाधान, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, मेल-मिलाप की ओर रुचि, विशिष्टजनों की सलाह मान्य|
धनु (Sagittarius
इस राशि के जातकों की परिस्थितियां अनुकूल, सामयिक सिद्धि का प्रयास, व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण, उपलब्धि, पारिवारिक सम्बन्धों में सुधार, सुख के साधन प्राप्त।
मकर (Capricorn)
इस राशि के जातकों का भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध, परिवार में किसी सदस्य के अस्वस्थ होने से चिन्ता, नवसमसस््याएं उत्पन्न, अपयश की सम्भावना, भौतिक सुख में कमी।
कुम्भ (Aquarius)
इस राशि के जातकों की आर्थिक व्यावसायिक उन्नति, पुरातन विवाद का समापन पक्ष में सुपरिचितों से विचार-विनिमय, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास।
मीन (Pisces)
इस राशि के जातकों को बहुप्रतीक्षित कार्यों के बनने से प्रसन्नता, शारीरिक सुख की प्राप्ति, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, व्यक्तित्व का विकास, उपहार या सम्मान का लाभ।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।