PM Modi Lakshadweep Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज लक्षद्वीप दौरे (PM Modi Lakshadweep Visit) के दौरान अपनी कुछ एडवेंचर्स तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में पीएम कुर्सी पर बैठे समुद्र का नजारा देखते नजर आ रहे हैं। पीएम ने स्नॉर्कलिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा, कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए, मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया। यह आनंददायक अनुभव था।
PM Modi Lakshadweep Visit : PM ने लिखा…
पीएम मोदी ने दौरे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लक्षद्वीप सिर्फ (PM Modi Lakshadweep Visit) द्वीपों का एक समूह नहीं है। यह परंपराओं की एक विरासत है और इसके लोगों की भावना का एक प्रमाण है। मेरी यात्रा सीखने और बढ़ने की एक समृद्ध यात्रा रही है।
For those who wish to embrace the adventurer in them, Lakshadweep has to be on your list.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
During my stay, I also tried snorkelling – what an exhilarating experience it was! pic.twitter.com/rikUTGlFN7
नेचुरल ब्यूटी का ले रहें आनंद
इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लक्षद्वीप में समुद्र किनारे अपना समय बिताते दिखाई दे रहे है। वे बीच पर शांति और नेचुरल ब्यूटी का आनंद ले रहे है।
लाभार्थियों से बातचीत की
पीएम मोदी ने इसके अलावा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. इसमें आयुष्मान भारत, पीएम-किसान, पीएम-आवास और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं से लाभान्वित लोग शामिल थे.
लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं। मुझे अगत्ती, बंगाराम और कवरत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला, मैं द्वीप के लोगों को लिए धन्यवाद देता हूं।
क्या लक्ष्य है?
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य विकास के माध्यम से लोगों का जीवन का उत्थान करना है. भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण के अलावा बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, तेज़ इंटरनेट और पीने के पानी के अवसर पैदा करने के साथ-साथ जीवंत स्थानीय संस्कृति का जश्न मनाने के बारे में भी है. वे इसी भावना को दर्शाते हैं।
बता दें कि, पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में 1,156 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इसके बाद उन्होंने विभिन्न जगहों की सैर किया। लक्षद्वीप में बेहतरीन अनुभवों को बताने के साथ ही वहां के लोगों के आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद दिया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts