बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में पैरंट टीचर मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में शुक्रवार को सातवें सेमेस्टर के बच्चे शामिल रहे। वहीं छह अप्रैल को पांचवें सेमेस्टर आठ अप्रैल को तीसरे सेमेस्टर और नौ अप्रैल को प्रथम सेमेस्टर के छात्र- चारों के पेरेंट्स मीटिंग में भाग लेंगे।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के दिशा निर्देश पर संस्थान में नामांकित बच्चों के पेरेंट्स के साथ बैठक की जा रही है। मीटिंग में छात्राओं के माता-पिता या दोनों भाग ले सकते। माता-पिता के अनुपस्थिति में या किसी विशेष परिस्थिति में बच्चों के अभिभावक भी भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य पेरेंट्स को अपने बच्चों की वस्तुस्थिति के बारे में जान सके और इसके साथ ही पेरेंट्स और संस्थान के बीच में कम्युनिकेशन बना रहे जिससे बच्चों को भविष्य लेकर के सही निर्णय लिया जा सके।
मीटिंग में पेरेंट्स को शिक्षकों के द्वारा बच्चों का रिपोर्ट कार्ड दिया गया उसके माध्यम से जानकारी दी गई कि उनके बच्चे एकेडमिक में कितना परफॉर्म कर रहे हैं। कितना मार्क्स स्कोर कर रहा है कितने दिन क्लास में उपस्थित है। यह संस्थान के स्तर पर बताया गया।
संस्थान की तरफ से पेरेंट्स को एक फीडबैक फॉर्म भी दिया गया जिसमें बच्चों से संबंधित सवाल पूछे गए। इस मौके पर संस्थान के सभी अध्यापक एवं कर्मी उपस्थित रहे।