जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर करंजाकला ब्लॉक हरबसपुर गांव के निवासी पंकज यादव को समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। सपा के प्रति उनकी निष्ठा और पार्टी व जन हित में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए पंकज को ये जिम्मदारी सौंपी गई है।
समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किए जाने पर पंकज यादव ने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा के शासन में किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र आदि सभी वर्गों के लोग दुखी हैं। महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. प्रदेश में अपराधों का ग्राफ भी बढ़ गया है.
पंकज ने कहा, अब भाजपा की विफलताओं और सपा की जन कल्याणकारी नीतियों से जनता को अवगत कराने का काम करेंगे। जल्द ही जौनपुर जिले में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
बता दें कि, पकंज यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति की शुरुआत की है. इस दौरान छात्र आंदोलन में कई बार जेल भी चुके है.
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts