Jan Vishwas Rally Patna : बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में रविवार को ‘जन विश्वास महारैली (Jan Vishwas Rally Patna) का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। राजद सुप्रीमो ने कहा कि यह पार्टी दलितों, गरीबों और अत्यंत पिछड़ों का है। नरेंद्र मोदी ने रोजी-रोजगार और नौकरी का वादा किया था। पास बनवाइए, खाता खोलिये…यह बात याद है न आपलोगों को। प्रत्येंक खाताधारकों को खाता में 15 लाख देंगे। हम भी गलत फहमी में आ गए। आपको तो मालूम है कि सात बेटी, दो बेटा और पति और पत्नी का खाता खोलवा दिया कि करोड़ों रुपया मिल जाएगा। लेकिन, मोदी जी ने ठेंगा दिखा दिया।
Jan Vishwas Rally Patna : नीतीश कुमार पर कसा तंज
राजद सुप्रीमो ने कहा कि आज की रैली की भीड़ को देखकर नीतीश को पता नहीं और कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी। उन्होंने पुराने अंदाज में कहावत कही. ‘लागल लागल झुल्हनिया में धक्का बलम कोलकाता चलो। ने कहा, तेजस्वी यादव काफी मेहनत कर रहे हैं। लोगों को इतनी नौकरी दी। हम रोज पूछते थे आज कितनी नौकरी दी। सिपाही में कितनी नौकरी दी। फिर यह भी कहा कि आरक्षण जोड़ लो जब सिपाही को नौकरी दो।
हमसे गलती हो गई- लालू यादव
नीतीश कुमार को हमने कोई गाली-गलौज नहीं दिया। वह पहली बार निकले तो तब भी गाली नहीं दी थी। तब हमने कहा था कि वह पलटूराम हैं। नहीं पलटना चाहिए था। दुबारा हमसे गलती हो गई। तेजस्वी से गलती हो गई। नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए। मोबाइल में मीम बन रहा। अब उन्हें शर्म नहीं आती है क्या?
हम सबलोग मिलकर इन लोगों को ठेलेंगे- लालू यादव
लालू यादव ने कहा, खरगे जी, राहुल जी, अखिलेश जी, येचुरी जी की बातों पर आपलोग ध्यान दीजिए। हम सबलोग मिलकर इन लोगों को ठेलेंगे। इंडी गठबंधन के सभी लोग गोलबंद होकर मोदी सरकार को यहां से विदा करेंगे। क्लिनिक पर कब्जा करना है। आप सब तैयार है न। तेजप्रताप और तेजस्वी यादव को मजबूत करना है। आप लोग हाथ खड़ा करके मोदी जी को दिखा दीजिए। आप सब लोग मिलकर अब चुनाव की तैयारी कीजिए।
आपके पास परिवार नहीं है, आप हिन्दू भी नहीं- लालू यादव
लालू प्रसाद ने कहा कि मंडल कमीशन का नतीजा है कि आज हर पिछड़ा वर्ग, दलित, वंचित और गरीब सत्ता के दरवाजे पर खड़ा है। यह नरेंद्र मोदी क्या चीज है। यह मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। आप बताओं न आपको क्यों नहीं संतान हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है। परिवार के लिए लड़ रहा है। आपके पास परिवार नहीं है और आप हिन्दू भी नहीं है। जब आपकी माताजी का देहावसान हो गया तो हर हिन्दू अपनी मां के शोक में केस दाढ़ी मुंडवाता है। आपने क्यों नहीं छिलवाया यह बताओं। देश भर नफरत फैला रहे हो।
हम बीमार जरूर हैं पर बीमार हम समय पर नहीं हैं
उन्होंने आगे कहा, कहता है कि भगवान में प्राण प्रतिष्ठा कर दिया। बताओ कि बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही भगवान ही अब तक थे। जनकपुर में श्रीराम चंद्र जी की शादी हुई। बिहार जैसे राज्य में एक से एक सूरमा पैदा लिए। इसी गांधी मैदान में न जाने कितनी बार देश भर नेताओं का सभाएं हुईं। यहीं से देश भर संदेश गया। बिहार के हवा में इतना दम हैं कि जो देश के लोग इसका अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ है। हमारी बेटी रोहिणी ने अपना किडनी मुझे दान दिया। मुझे जीवन दान दिया। लालू ने कहा कि हम बीमार जरूर हैं पर बीमार हम समय पर नहीं हैं।
हमने मंडल कमीशन लागू करवाया- लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जब जन विश्वास रैली में गए थे तो इनका भाषण हो रहा था। उस वक्त तेजस्वी ही आपसे अपील कर रहे थे कि पापा ने बुलाया है गांधी मैदान आइए। 10 दिन तेजस्वी आपके आंगन और खेत खलिहानों में बिना सोए हुए रहे। लालू प्रसाद ने कहा कि दलित और अति पिछड़े और पिछड़े वर्ग के भाइयों के बीच मेहनत करना है।
उन्होंने आगे कहा, 1990 से पहले दलित, पिछड़े और आदिवासियों को वोटिंग से दूर रखा जाता था। सामंतवादी लोग अपने दरवाजे पर बूथ रखते थे। ताकि वोट लूट लिया जाए। हमने ताकत दिया। सभी छोटी-छोटी जातियों का सम्मेलन करवाया। सबको बुलाया और पूरे बिहार ही नहीं पूरे देश में गरीबों को अधिकार दिलवाया। मंडल कमीशन लागू करवाया। इसका फल यह हुआ कि आज कोई गरीबों को आंख नहीं दिखता है। पहले चापाकल नहीं था, कुआं हुआ था था। कुआं के ऊपर अगर कोई ऊंची जाति की महिला पानी भरती थी और यह दबे कुचले लोग कुआं पर चढ़ते तो उन पर अत्याचार किया जाता था।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts