वाराणसी। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार नजदीक है। ये एक ऐसा त्योहार है जो भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है, उनके रिश्ते को एक मजबूत डोर में पिरोकर रखता है। अभी से ही बहने इस त्योहार की तैयारियों में जुट गई है, बाजार खूबसूरत रंग-बिरंगी राखियों से सज चुके है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन राखी खरीदने और बेचने का क्रेज भी लोगों में काफी बढ़ा है। आज हम आपको वाराणसी की तीन ऐसी युवतियों के बारे में बताएंगे जो हैंडमेड राखियों की ऑनलाइन बिक्री कर रही है साथ ही पीएम मोदी के वोकल फॅार लोकल को बढ़ावा भी दे रही है।
नेपाल तक है राखियों की डिमांड
वाराणसी के चित्तईपुर की रहने वाली दो बहनें प्रिया-प्रियंका और उनकी दोस्त अनुभा मिश्र तीनों मिलकर हाथों से बड़ी ही प्यारी-प्यारी खूबसूरत राखियां बना रही है और सोशल मीडिया के जरिए इन्हें ऑनलाइन बेच रही है। इतना ही इन राखियों की डिमांड नेपाल तक है।

पीएम मोदी की वोकल फॅार लोकल को दे रही बढ़ावा
हैंड मेड राखी बना रही युवतियों का कहना है कि वो पीएम मोदी के वोकल फॅार लोकल की मुहिम को आगे बढ़ा रही है। वहीं राखी बनाने में जो भी मैटेरियल यूज कर रही है स्टोन से लेकर धागा तक सब मेड इन इंडिया है। उन्होंने बताया कि इससे लोग अपने देश की बनी चीजों को खरीदने को जागरुक होंगे।
अबतक बेच चुकी है 1 हजार राखियां
राखी बना रही बहनों ने आगे बताया कि वो अबतक करीब 1 हजार से ज्यादा राखियां ऑनलाइन बेच चुकी है,देश के कोने-कोने तक इन राखियों की डिमांड है। उन्होंने बताया कि श्री राम, श्री काशी विश्वनाथ, श्री कृष्णा लिखी हुई और भाईयों की फोटो के साथ कई अन्य डिजाइन बनाकर हम कई तरह की फैशनेबल राखियां तैयार कर रहे है। उन्होंने बताय़ा कि इसमें सबसे ज्यादा डिमांड भाईयों की फोटो के साथ बनी राखियों की है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

जानें राखियों की कीमत
इन राखियों की कीमत 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है। उन्होंने बताया कि जो 500 रुपए में आपको राखी के साथ थाली, रोली, चावल भी मिलेगा।
बता दें कि राखी बना रही प्रिया और अनुभा बीएचयू से फाइन आर्टस की स्टूडेंट रही है और प्रियंका ने विद्यापीठ से ग्रेजुएशन किया है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts