विगत 15 दिनों पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की चोरी हुई कार को दिल्ली पुलिस ने वाराणसी से बरामद कर लिया है। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार को आधे हाथों लिया है।
अखिलेश यादव ने अपने एक अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, लगता है टोयोटा की कार क्योटो देखने आई थी या फिर यूपी की भाजपा सरकार की अपराध के ख़िलाफ़ ‘ज़ीरो हो चुकी ज़ीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी चोरों-अपराधियों को ज़्यादा माफ़िक़ आती है और उप्र का भाजपा सरकार का शासन-प्रशासन उन्हें अपना घर-आँगन सा लगता है।
बता दें कि, 15 दिनों पहले जेपी नड्डा की कार दिल्ली से चोरी हो गई थी, जिसे ढूंढने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिनों में कार को 9 जगह पर ले जाया गया। कार पर सांसद के लोगो का एक स्टीकर भी लगा मिला है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़कल के शाहिद और शिवांश त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने कई साथियों के साथ क्रेटा कार से कार को चुराकर ले गए थे। शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी व बच्चों को बैठा लिया, ताकि पुलिस पकड़ न सके। बड़कल में इन्होंने नंबर प्लेट बदल ली थी। आरोपियों को यूपी ले जाते हुए पता लग गया था कि ये भाजपा अध्यक्ष की कार है, इसके बावजूद उनके अंदर किसी भी प्रकार का डर नहीं था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शाहिद मैदानगढ़ी थाने का घोषित बदमाश है। इसके खिलाफ 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसकी बेटी सना और दामाद फारूक को कार चुराने में सहायता करने के आरोप में बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।