वाराणसी। बनारस क्वीर प्राइड समूह ने एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के मुद्दों पर जागरूकता के लिए दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में बनारस प्राइड के अंतर्गत “चित्रकार” कार्यक्रम का किया आयोजन। इस दौरान एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों ने कलर, ब्रश और ढेर सारे रंग बिरंगे पोस्टरों के साथ दिखलाई दिए। ये सभी अपनी अपनी भावनाओं, इच्छाओं को पेंटिंग के माध्यम से अभिव्यक्त करने आनंद पार्क में एकत्र हुए।
समाज के रूढ़िवादी ढांचे के खिलाफ संघर्षरत एलजीबीटी समुदाय ने भेदभाव, उपेक्षा, घृणा और हिंसा तक के शिकार होते हैं। मजाक उड़ाए जाने और बहिष्कृत किये जाने की लगातार हो रही घटनाएँ इन्हें अपराधबोध और हीनभावना से भर देती है। अंतर्मन को छलनी करने वाले इन घटनाओ को याद कर करके स्याह सफेद, रंगो में कागज पर उतारा गया।
बहुत से किशोर और किशोरी शर्म और संकोच से अपने लैंगिक पसंद को बता नहीं पाते है और अंदर ही अंदर घुटन और कुढ़न से ग्रस्त रहते है। ऐसे में जब उन्हें अपनी पसंद का साथी मिलता है तो वो खुश होता है। उसके जिंदगी में रस आता है मजा आता है। उसे भी औरों की तरह खुश होने का अधिकार है या नहीं ये सवाल उठाता हुआ एक पोस्टर हद आकर्षक बना था। घुटन, ऊब, संघर्ष, प्रेम, दोस्ती, उम्मीद, कामुकता, मस्ती आदि भावों को दर्शाते हुए पोस्टरों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
इस आयोजन में लव इज लव, अरे, अरे! हो, हो! होमोफोबिया दूर हो!, “साहसी बनो, गर्व करो, “ट्रांस अधिकार मानवाधिकार हैं” आदि तमाम नारों को पोस्टर पर प्रदर्शित किये गए।
बनारस क्वीर प्राइड शीर्षक जुलाई-अगस्त भर प्राइड माह का आयोजन किया जा रहा है। आज के पोस्टर कार्यक्रम के बाद 23 जुलाई को फ्लैश मॉब का आयोजन शहीद उद्यान पार्क, सिगरा में होना है। एलजीबी समुदाय से जुड़े लोगो के स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा और जागरूकता के उद्देश्य से ‘ क्वीर हेल्थ ड्राइव ‘ आगामी 26 जुलाई को करौंदी पोखरा, चितईपुर में होना है।
आज के पोस्टर निर्माण आयोजन में जुड़े लोगो में प्रोफेसर संजय समाज कार्य विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ जो हाल ही में अपने विश्वविद्यालय के ट्रांसजेंडर सेल के समन्वयक बनाए गए हैं। नीति, रणधीर, मिलिंद, अबीर, अमन, धनंजय, दिव्यांक, ऋषभ , अबीर, शिवांगी, अनुज, दीक्षा, मैत्री, विजेता, रोज़ी, सूरज, हिमांशु, शुभ, वैभव, ताहिर जी के साथ साथ दख़ल, अस्तित्व, ज्वाइंट एक्शन कमिटी, नेशनल स्टुडेंट यूनियन ऑफ इंडिया, एशियन ब्रिज इंडिया, प्रिज्मैटिक फाऊंडेशन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts
बेहतरीन पहल