Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeKavya RangHappy Father's Day 2023 : आसान नहीं है पिता होना

Happy Father’s Day 2023 : आसान नहीं है पिता होना

spot_img
spot_img
spot_img

आपके ही नाम से जानी जाती हूं पापा
शायद ना किया कभी कुछ ऐसा
जिस पल ने आपको मेरे बेटी होने का गर्व
महसूस हो कराया।।

हां कोशिश तो कई बार की,
लेकिन फिर भी खुद को विफल ही पाया।।

आपने पिता होने का हर फर्ज बखूबी निभाया
पर मैनें अच्छी बेटी होने का
फर्क कभी महसूस ना कराया।।

बावजूद इसके बचपन के खिलौने से लेकर
अबतक जरुरत की हर चीज
जो मैंने चाहा आपने दिलाया।।

जेब भले ही खाली थी फिर भी कभी
मुझे स्कूल-कॅालेज के लिए खाली हाथ ना लौटाया।।

आपने हमेशा मेरे कुछ बड़ा बन जाने की उम्मीद में
दिन रात खून पसीना एक कर बड़ी मेहनत से कमाया
फिर भी मैंने आपको कभी बेटी होने का फर्क महसूस ना कराया।।

दिल में तमाम दर्द, जिंदगी की उलझने, माथे की वो सिकन
अंदर की वो घुटन, सबकुछ आपने
बस अपनी झूठी मुस्कान तले दबाया।।

ना कि किसी से कोई शिकायत कभी
ना कभी अपने तकलीफों को किसी से बताया
जब भी मां ने पूछना चाहा आपने
बस हां सब ठीक है कहकर
बातों को बड़ी ही होशियारी से टाल कर छिपाया।।

आसान नहीं है आप सा होना,
खुद जलकर परिवार को शीतल भरी छांव देना
मौन रहकर भी सबकुछ चुपचाप सहना।।

आपने तो पिता होना का हर फर्ज बखूबी निभाया,
पर, हां अब कुछ ऐसा है ठाना
आप के सपनों को है पंख लगाना
आप के कैमरे में है समाना,
बस बनकर आप की परी
आपका नाम रौशन है कर जाना।।

By- Ankita Yadav

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube और Google News पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल