Unique Clock : हर किसी के जीवन में समय का काफी महत्व होता है। किसी भी काम को करने से पहले हम घड़ी की ओर देखते है, क्योंकि ये हमें समय बताती है जिसके हिसाब से हम अपने अपने दिन-रात के सभी काम करते है। हमारा सारा शेड्यूल घड़ी के हिसाब से ही तय होता है। आपने कई तरह की घड़ी देखी होगी जैसे पहले के जमाने में बड़ी-बड़ी कांटे वाली घड़ियां लगी रहती थी, लेकिन आज हम आपको दुनिय़ा की एक ऐसी घड़ी के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आपको बड़ी हैरानी होगी, जी हां क्योंकि इसमें पिछले कई वर्षों से किसी ने भी 12 बजाते हुए देखा ही नहीं है। चौंक गए न, लेकिन ये सच है और इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है, तो चलिए फिर आपको बताते है इस अनोखी घड़ी (Unique Clock) के बारे में…
Unique Clock : यहां मौजूद है ये घड़ी
हम जिस अनोखी घड़ी (Unique Clock) की बात कर रहे है वो दुनिया की सबसे सुन्दर जगहों में शुमार स्विटजरलैंड (Switzerland) के एक शहर सोलोथर्न के टाउन स्क्वेयर पर घड़ी लगी है। जिसमें घड़ी के घंटे के हिसाब से 11 ही अंक है यानि 12 नंबर का अंक गायब है। हालांकि, कहा जाता है कि इस शहर में मौजूद सिर्फ इसी घड़ी में नहीं बल्कि शहर के लगभग हर घड़ी में 12 नंबर का अंक आपको गायब ही मिलेगा।
जानिए इसके पीछे की दिलसस्प कहानी
अब जानते है कि ऐसा क्यों है इसके पीछे की वजह क्या है, तो बता दें कि, इस घड़ी के पीछे की कहानी बेहद ही दिलचस्प है। कहा जाता है कि इस शहर के लोगों को 11 नंबर से बेहद ही पसंद है। इस शहर में मौजूद चर्च की संख्या भी लगभग 11 ही है। इसके अलावा संग्रहालय, टावर आदि के नाम और संख्या भी 11 ही है। एक अन्य दिलचस्प कहानी यह है कि यहां सबसे प्रसिद्ध चर्च पर टिन सीढ़ियों का सेट है और हर सेट में 11 पंक्तियां हैं।
11 अंक का है ये महत्व
सबसे खास बात ये है कि इस शहर के लोग किसी अन्य वर्ष को या फिर बर्थडे को सेलिब्रेट करें या न करें लेकिन, जब भी कोई 11 साल का होता है तो उसका बर्थ डे बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता हैं और आसपास के सभी लोगों को केक भी खिलाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्राचीन काल में खासकर स्विटजरलैंड में जिनके पास अलौकिक और अद्भुत शक्तियां होती थीं उन्हें एल्फ कहा जाता है, इसी शब्द से 11 अंक को आज भी यहां के लोग जोड़कर देखते हैं।
यहां भी है अजीब घड़ी, जो वक्त की चाल से चलती है तेज
वहीं दूसरी ओर स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबरा में भी एक ऐसी अनोखी घड़ी (Unique Clock) है, जो जो वक्त की चाल से तेज है। यहां के पुराने शहर में स्थित बालमोरल होटल में लगी ये घड़ी हमेशा वक्त से आगे भागती है। मजे की बात ये है कि ये घड़ी इस तेजी में भी वक्त की पाबंदी का ख्याल रखती है। बालमोरल होटल के घंटाघर में लगी ये घड़ी हमेशा पूरे तीन मिनट की तेजी से चलती रहती है।
इस कारण तीन मिनट आगे चलती है घड़ी
ग्रीनविच मीनटाइम यानी जीएमटी से तीन मिनट आगे इस घड़ी के पीछे अजब सोच है। पहली बार 1902 में बालमोरल होटल को खोला गया था। इसे उस वक्त नॉर्थ ब्रिटिश स्टेशन होटल नाम दिया गया था। उस दौरान मानो ये वेवरले स्टेशन की पहरेदार के तौर पर वहां खड़ी होती थी। इलाके में ट्रेनों की आवाजाही के लिए जिम्मेदार कंपनी नॉर्थ ब्रिटिश रेलवे कंपनी ने ये घड़ी मानो इसलिए वहां लगा दी थी कि कोई भी यात्री लेट न हो।
होटल और रेलवे कंपनी के प्रबंधकों का मानना था कि जब मुसाफिरों के पास तीन मिनट ज्यादा समय होगा तो वो आराम से टिकट ले सकेंगे। गाड़ियों से अपना सामान उतार कर ट्रेन में रख सकेंगे। मगर, आज भी बेवक्त की चाल चलने वाली इस घड़ी की तेजी, एडिनबरा शहर को वक्त का पाबंद बनाए रखती है।
साल में एक दिन सही समय बताती है घड़ी
होटल आने वाले लोगों को घड़ी दिखाने वाले गाइड इयान डेविडसन बताते हैं कि 1902 से लेकर अब तक यानी 116 सालों में इस घड़ी में एक ही बदलाव आया है। पहले जहां ये घड़ी हाथ से चलाई जाती थी, वहीं अब ये बिजली से चलती है। वैसे, ये घड़ी हर वक्त गलत समय बताती है, ऐसा भी नहीं है। हर न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर यहां एक इंजीनियर भेजा जाता है जो घड़ी का टाइम ठीक करे जिससे नए साल की परेड सही वक्त पर ही निकले। डेविडसन कहते हैं कि उस एक दिन के सिवा सब को लगता है कि ये घड़ी गलत समय बताती है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts