Rose Day : आज वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) का पहला दिन है। कपल्स इस दिन को रोज डे के तौर पर मनाते है और अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर उसके साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। वैसे इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को लाल, पीला, सफेद, गुलाब, नारंगी आदि रंग का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आज रोड डे (Rose Day) के इस खास मौके पर आपको दुनिया के सबसे महंगे फूल के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
जानिए दुनिया के सबसे महंगे गुलाब की कीमत
दरअसल, हम जिस गुलाब की बात कर रहे हैं उसे जूलियट रोज (Juliet Rose) कहते हैं। इस गुलाब के एक गुलदस्ते की कीमत 130 करोड़ रुपये है। जी हां हैरान हो गए न, लेकिन ऐसा ही है। अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा क्या है इस रोज में जो इतना महंगा है।
जानें क्यों है ये गुलाब इतना महंगा
ये कोई आम गुलाब नहीं है, इसके इतना महंगा होने के पीछे एक बड़ी वजह है। इस गुलाब का रंग देखने में पीले, सफेद और गुलाबी रंग का मिक्स है। फाइनेंस ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक जूलियट रोज की कीमत 15.8 मिलियन डॉलर है। दरअसल, इस गुलाब को खिलने में 15 साल का समय लगता है।
2006 में खिला था ये गुलाब
ये गुलाब पहली बार साल 2006 में खिला था। उस समय इस गुलाब की कीमत 90 करोड़ रुपये लगाई गई थी। आपको बता दें, इस गुलाब को एप्रिकोट-ह्यूड हाइब्रिड कहा जाता है।
इस कारण सबसे खास है ये गुलाब
इस गुलाब को पहली बार डेविड ऑस्टिन ने उगाया था, उनका कहना था कि उन्होंने इसे कई गुलाबों को मिलाकर बनाया था। डेविड ऑस्टिन की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस गुलाब की खुशबू का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट कहती है, इसकी खुशबू हल्की है जो परफ्यूम की तरह महसूस होती है, जो ज्यादातर लोगों को पसंद आई है. इसकी तमाम खूबियों में खुशबू का भी अहम रोल है, जो इसे अलग बनाती है।