Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
HomeEntertainmentUrfi की ड्रेस पर Sunny Leone ने किया कमेंट, कह दी ये...

Urfi की ड्रेस पर Sunny Leone ने किया कमेंट, कह दी ये बात…

spot_img
spot_img
spot_img

Sunny Leone Comment On Urfi Dress : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। अजीबों-गरीब आउटफिट को लेकर जहां एक ओर उर्फी हमेशा ट्रोलर के निशाने पर रहती है, तो वहीं दूसरी ओर उनके फैंस उनकी हर अंदा को पसंद करते है। इस बार एक्ट्रेस की ड्रेस को लेकर स्पिलट्सविला सीजन-14 (Splitsvilla 14 Latest Episode) में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी कमेंट किया है। वहीं उर्फी ने इसका जवाब भी दिया है और सन्नी को चैलेंज दे डाला है। आइए जानते है कि बेबी डॅाल ने उर्फी के ड्रेस को लेकर क्या कमेंट कर दिया हैं।

Splitsvilla के अपकमिंग एपिसोड में नए अतरंगी अवतार में दिखेंगी उर्फी

बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed Photos) टीवी रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला-14 के अपकमिंग एपिसोड में एक नए अतरंगी अवतार में नजर आने वाली हैं। उनके नए आउटफिट पर शो की होस्ट कर रही सन्नी लियोनी (Sunny Leone) ने अपना कमेंट दिया हैं। उन्होंने उर्फी की जमकर तारीफ की है।

urfi

यह भी पढ़ें- Viral Video : बस यही बचा था, सेफ्टी पिन, बोरा, वायर के बाद Urfi Javed का नया Mobile-Charger Bikini लुक

सन्नी ने उर्फी की ड्रेस पर किया ये कमेंट

स्पिलट्सविला 14 (Splitsvilla 14 Upcoming Episode) के अपकमिंग एपिसोड में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ब्लैक नेट की एक ड्रेस पहनी नजर आएंगी। जिसमें उन्होंने अपनी चेस्ट को दो बतखों (Swans) से कवर किया होगा। वहीं सनी लियोनी, उर्फी के इसी स्टाइल से इंप्रेस होकर तारीफ करती नजर दिखाई देंगी। सनी लियोनी (Sunny Leone) कहती हैं, ‘उर्फी तुम्हारा आउटफिट अमेजिंग और बीच वियर के तौर पर एकदम परफेक्ट है। मुझे तुम्हारी कपड़ों की च्वाइस पसंद है और ये बेहद अच्छा लग रहा है।

शो में उर्फी के आने से खुश

स्प्लिट्सविला 14 के सेट पर उर्फी से मुलाकात के बारे में बात करते हुए, सनी ने कहा कि, ‘डेटिंग रियलिटी शो में उर्फी के आने से मैं खुश हूं। उन्हें शो में देखना एक खुशी देता है, मुझे लगता है कि फैशन के अलावा लोगों को उर्फी की एक दूसरी साइड भी देखने को मिलेगी।

https://www.instagram.com/p/CldDqIRtR5v/

यह भी पढ़ें-Sunny Leone ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, कुकिंग करते हुए Video किया शेयर

उर्फी ने सनी को दिया ये जवाब

सनी लियोनी (Sunny Leone and Urfi Javed) से तारीफ सुनकर उर्फी उनको जवाब देते हुए कहती हैं, ‘मैं अपने यूनिक ड्रेस सेंस के लिए पहचानी जाती हूं। आप मुझसे मुकाबला कर सकती हैं लेकिन मेरे आउटफिट्स से नहीं कर सकती हैं। ये हमेशा ही लोगों की इमेजिनेशन से बाहर होता है। बता दें कि स्पिलट्सविला 14 के अपकमिंग एपिसोड में शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) भी उर्फी के लिए गाना गाते दिखाई देंगे।

https://www.instagram.com/p/CliN6YYLu3-/

बता दें कि खुद को सनी लियोनी पहले भी उर्फी की फैन बता चुकी हैं, उन्हें उनकी फैशन और हील्स बहुत अच्छी लगती हैं।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल