Entertainment : भोजपुरी सिने जगत व म्यूजिक वर्ल्ड में में रितेश पांडे का कोई जवाब नहीं है। वहीं उनके सावन के महीने में बोलबम गीतों का हर कोई दीवाना है। ऐसे में रितेश पांडे की मधुर आवाज में गाया हुआ और रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव के शानदार अभिनय से सजी सावन स्पेशल बोलबम गीत ‘गड़िया चलाई धीरे धीरे’ श्रोताओं के बीच आ चुका है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को रितेश पांडे ने अपने खास अंदाज में गाया है, तो वहीं पॉपुलर सिंगर शिवानी सिंह ने उनका साथ दिया है। इस गाने में रितेश पांडे के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अभिनय किया है। दोनों कालाकारों नें इस वीडियो सांग में जीजा साली का किरदार निभाया है। उनके बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि रितेश पांडे देवघर जाने की तैयारी करके गाड़ी चलाते हुए जा रहे हैं। वहीं उनकी साली बनी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी सजधज कर उनके बगल में बैठी हैं। देवघर पहुंचने की जल्दी में रितेश पांडे तेज गाड़ी चला रहे हैं, इस पर माही श्रीवास्तव धीरे धीरे गाड़ी चलाने को कहती हैं। गाने के वीडियो में रितेश पांडे कहते हैं कि ‘चारउ ओर बोलबम के गुंजत जयकार बा, गाड़ी के त हमरा हो तेज रफ्तार बा, बाबा प जलवा चढ़ावे के बा परीरे हो…’ इस पर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ‘ए हो जीजा गड़िया चलाई तनि धीरे धीरे, भइनी हम त गिरे गिरे हो…’ इस गाने का गीत-संगीत बहुत प्यारा दिया गया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने को रितेश और शिवानी सिंह ने गाया है। निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के लिरिक्स मुकेश मिश्रा ने लिखा है। संगीत मास्टर प्रिंस ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। परिकल्पना छोटन पांडे ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
देखें वीडियो
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts