Godanwa Song : हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म फसल का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। अब इस फिल्म का एक बेहद ही पेपी सांग रिलीज किया गया है, जिसे आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया। इसके बोल है गोदनवा (Godanwa)। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है।
सॅान्ग की शुरुआत में आम्रपाली बाजार में पति का नाम गुदवाने काली महिला के पास जाती है और अपने हाथ पर टैटू बनाने को कहती है। वो किसी और के साथ बिजी है तो रुकने को कहती है इसके बाद आम्रपाली कहती है कि चूड़ियों पs नाम हमरा सड़ियों पs नाम बा..उनके खातिर हमार जिनगी तमाम बा…ऐ सुनताड़ु हो ! चूड़ियों पs नाम हमर सड़ियों पs नाम बा..उनके खातिर हमार जीवन तमाम बा.. शरधा पुरा दs मोरे मनवा के, गोदs गोदs ख़लिफाइन गोदनवा पे..गोरे हथवा पs नाम सजनवा के… ! इस गाने को आम्रपाली से बेहतर कोई और निभाया नहीं सकता था। उनकी परफॉर्मस ने गाने को एक अलग लेवल पर ला दिया है।
वहीं इसके लेखक विजय चौहान हैं इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। शिल्पी राज ने बेहद कम वक्त में भोजपुरी जगत में काफी नाम कमाया है। आज शिल्पी राज का नाम भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड सिंगर की लिस्ट में शुमार होता है। शिल्पी राज अपनी दमदार आवाज से दर्शकों का दिल तो जीतती ही हैं, साथ ही अपने गानों पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देती हैं। शिल्पी राज की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वही गाने की बात करे तो इसमें आम्रपाली ने अजने एक्सप्रेशन से चार चांद लगा दिए हैं। गाने के बीच बीच मे आपको निरहुआ भी अपनी पत्नी की खुशी देखकर मुस्काते हुए नजर आ जायेंगे।
गाने को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज की आवाज पर आम्रपाली के ठुमके ये तो सोने पर सुहागा जैसी बात है। गाने को दर्शकों का बहुत ही कमाल का रिस्पॉन्स मिला रहा है अगर अपने इस गाने को नहीं देखा है, तो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल जाकर देख सकते हैं।
देखें वीडियो
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts