Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeEntertainmentThe Big Bang Theory में माधुरी दीक्षित के लिए की गई अपमानजक...

The Big Bang Theory में माधुरी दीक्षित के लिए की गई अपमानजक टिप्पणी पर फूटा जया बच्चन का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

spot_img
spot_img
spot_img

Jaya Bachchan On The Big Bang Theory Controversy : अमेरिकन सिटकॉम शो द बिग बैंग थ्योरी सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित पर अपात्तिजनत टिप्पणी के लिए नेटफ्लिक्स को विजय कुमार नाम के पोलिटिकल एनालिस्ट ने लीगल नोटिस है। वहीं दूसरी ओर अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का का गुस्सा फूट पड़ा है, इस टिप्पणी पर उनका रिएक्शन सामने आया है। जय बच्चन ने क्या कहा?

जया बच्चन ने कही ये बात

एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा, “क्या यह आदमी पागल है? बड़ी गंदी जुबान है. उसे पागल खाने भेजने की जरूरत है। उनके परिवार से पूछा जाना चाहिए कि वो इस बारे में क्या सोचते हैं.”

उर्मिला मातोंडकर ने भी किया रिएक्ट

जया बच्चन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस एपिसोड के बारे में उन्हें पता नहीं है, इसलिए उन्हें कमेंट नहीं करना चाहिए, हालांकि अगर ऐसा है तो यह काफी छोटी सोच है।

जानें किस सीन को लेकर हो रहा है विवाद?

दरअसल, ये विवाद 2007 में आई द बिग बैंग थ्योरी सीरीज के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड को लेकर हो रहा है। इसके एक सीन में जिम पार्सन्स ऐश्वर्या राय को गरीबों की माधुरी दीक्षित बताते हैं, जिसपर अभिनेता कुणाल नय्यर ऐश्वर्या को देवी बताते हैं और फिर उनसे तुलना करते हुए माधुरी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

बता दें, द बिग बैंग थ्योरी में जिम पार्सन्स ने शेल्डन कूपर का किरदार निभाया औऱ कुणाल नय्यर ने राज कूथरापल्ली का। ये एक कॉमेडी शो है। विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को जो नोटिस भेजा है, उसमें उन्होंने ये मांग की है कि उस सीन को हटाया जाए।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल