Bhojpuri Film Shubh Mangal Savadhan : विक्टर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ (Bhojpuri Film Shubh Mangal Savadhan) का भव्य मुहूर्त वाराणसी के मुलाकात होटल में संपन्न हुआ। फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म के एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू हैं और एक्ट्रेस की मुख्य भूमिका में संयोगिता यादव हैं।
इनके अलावा फिल्म में बृजेश त्रिपाठी, देव सिंह, लोटा तिवारी, बबलू खान, धामा वर्मा, संतोष पहलवान, सोनिया मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, नीलम पांडेय आदि प्रमुख कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्माता विक्टर राघव (विक्की), संदीप छारी हैं। डायरेक्टर सुजीत कुमार सिंह ने इस फिल्म के निर्देशन के बागडोर संभाली है, जिन्होंने सत्या, भोजपुरिया राजा, वांटेड, क्रेक फाइटर जैसी भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया है।
इस फ़िल्म (Bhojpuri Film Shubh Mangal Savadhan) के कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि आचार्य देवराज दास महाराज, डॉ दीपक कुमार (लखनऊ फिल्म सिटी प्रा.लि. के निदेशक), सूरज सम्राट, अमित कुमार, संदीप गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विश्व भूषण मिश्र (अपर आयुक्त, वाराणसी), कृष्ण यादव, विशन आर्य (एरोक्स इंडिया कंपनी के एमडी) मौजूद रहे।
इस अवसर पर फ़िल्म (Bhojpuri Film Shubh Mangal Savadhan) के निर्माता विक्टर राघव (विक्की) ने कहा कि फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ एक अलग ही तरह का कंसेप्ट के साथ बनाने का फैसला किया है। यूं तो अक्सर फिल्मों में लगभग एक जैसी कहानी लोग देखते हैं। मगर इस फिल्म की कहानी का सफर काफी रोमांचक और मनोरंजक होगा। इसमें दर्शकों को कुछ नया मिलेगा।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts