Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
HomeEntertainmentTwitter Blue Tick : पैसे Pay कर एलन मस्क को बोले Big...

Twitter Blue Tick : पैसे Pay कर एलन मस्क को बोले Big B- हाथ तो जोड़ लिये रहे, अब का, गोड़वो जोड़े के पड़ी?

spot_img
spot_img
spot_img

Amitabh Bachchan Tweet : 21 अप्रैल की सुबह जब पब्लिक ने ट्विटर खोला तो पाया कि जाने माने लोगों के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक गायब था, इसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल, क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा, एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। वहीं जहां एक ओर ट्विटर से ब्लू टिक गायब होने के बाद एक से एक मजेदार मीम्स शेयर हो रहे तो वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपना ब्लू टिक वापस पाने के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज (Twitter Blue Tick Subscription Charge) पे कर दिया, इसके बावजूद उन्हें ब्लू टिक वापस नहीं मिला, अब बिग बी ने एलन मस्क को बड़ा ही मजेदार ट्वीट लिखा है।

बिग बी ने किया ये मजेदार ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा-T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??

इससे पहले भी की थी ये रिक्वेस्ट

इससे पहले बीते बुधवार को भी बिग बी ने ट्विटर (Twitter) पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने एलन मस्क (Elon Musk) से रिक्वेस्ट की थी। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘अरे, ट्विटर के मालिक भैया ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है. हाथ जोड़ रहे हैं.’

बता दें कि, बॅालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। बॉलीवुड से लेकर सामाजिक और राजनीतिक हर मुद्दे पर वो अपने विचार शेयर करते हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल