अल्कोहल प्रेमियों तक कम समय में उनके मनपसंद ब्रांड पहुंचाने वाली कंपनी बूजी (Booozie) अब ओडिशा में भी अल्कोहल डिलेवरी की सेवा शुरु कर रही है। यह मात्र 10 मिनट में अपने ग्राहकों तक शराब (Alcohol) पहुचाएंगी। ओडिशा आबकारी विभाग से एनओसी मिलेने के बाद यह सर्विस लांच की जा रही है।
बता दें कि, ओडिशा, मुख्य रूप से भुवनेश्वर शराब की बिक्री के लिए एक शानदार बाजार रहा है, जहां सबसे अधिक प्रतिशत आबादी शराब का सेवन करती है। सर्वेक्षण बताते हैं कि प्रतिशत देश के औसत से लगभग दोगुना है।
बूजी के संस्थापक और सीईओ विवेकानंद बालीजेपल्ली ने कहा कि “कोलकाता में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, हम पूर्वी क्लस्टर में और विस्तार करना चाहते थे। हम बूजी जैसे एग्रीगेटर्स को एनओसी प्रमाण पत्र जारी करने के ओडिशा सरकार के प्रगतिशील कदम का स्वागत करते हैं।