साल 2022 का छठे महीना जून आज खत्म हो जाएगा और कल 1 जुलाई से सातवें महीने की शुरआत होगी। साथ ही आपकी जेब को तगड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder Price) की कीमते बढ़ सकती है और साथ ही आपकी ईएमआई (EMI) महंगी होने वाली है। वहीं अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में इंवेस्ट करते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि आप टैक्स विभाग के रडार पर आ सकते हैं। डिमैट अकाउंट और पैन आधार से जुड़े इन जरुरी कामों को आपने नहीं निपटाया तो आज ही इन्हें निपटा लें वरना आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए डालते हैं एक नजर उन नियमों पर जो 1 जुलाई से बदल रहें।
आधार-पैन लिंक (Aadhar-PAN Linking) :
अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ लिंक नहीं किया है तो30 जून 2022 से पहले ये काम जरुर कर लें. क्योंकि 30 जून के बाद से लिंक करने पर दोगुनी पेनल्टी ( Double Penalty) का भुगतान करना पड़ेगा. दरअसल 1 अप्रैल 2022 से पैन नंबर ( PAN Number) के आधार से लाथ लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना होता है. लेकिन 30 जून 2022 तक लिंक नहीं करने पर 1 जुलाई से 1,000 रुपये पेनल्टी (Penalty) देना होगा.
होम लोन ईएमआई (Home Loan EMI) :
एक जुलाई, 2022 से उन होमलोन ग्राहकों की ईएमआई महंगी हो जाएगी जिनके होमलोन के रीसेट डेट 1 जुलाई, 2022 है. जुलाई महीने से होम ग्राहकों की ईएमआई महंगी हो जाएगी. आरबीआई के रोपे रेट बढ़ाने के फैसले के बाद सभी बैंकों और हाउसिंग फाइनैंस कंपनी ने होमलोन महंगा कर दिया है. और जिनके होमलोन का रीसेट तारीख 1 जुलाई है उन्हें इस महीने से ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा.
क्रिप्टोकरेंसी पर TDS (TDS On Cryptocurrency) :
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के निवेशकों को 1 जुलाई, 2022 से बड़ा झटका लगने वाला है। एक जुलाई 2022 से सभी क्रिप्टो के ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी टीडीएस का भुगतान करना होगा चाहे वो मुनाफे में बेचा गया हो या नुकसान में। वर्ष 2022-23 से क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले इनकम पर 30 फीसदी टैपिटल गेन टैक्स लगाने का फैसला किया है. साथ ही अब 1 जुलाई से क्रिप्टो के लेन देन पर 1 फीसदी टीडीएस का भी भुगतान करना होगा.
प्रॉपर्टी टैक्स (Discount On Property Tax In Delhi) :
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपका अपना घर है तो हर साल आपको प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) दिल्ली नगर निगम (MCD) को करना होता है. अगर आप प्रॉपर्टी टैक्स पर 15 फीसदी का डिस्काउंट (Discount) चाहते हें तो 30 जून, 2022 से पहले प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर दें. 1 जुलाई, 2022 या उसके बाद आप प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करते हैं तो आप 15 फीसदी डिस्काउंट के हकदार नहीं होंगे.
डीमैट अकाउंट की KYC (Demat Account KYC) :
अगर आपने अपना डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट का केवाईसी ( KYC) नहीं कराया है तो अब आपके पास 30 जून 2022 तक का समय है. 30 जून तक आप डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट का केवाईसी करा सकते हैं. शेयर बाजार ( Stock Market) के रेग्युलेटर सेबी ( SEBI) के मुताबिक मौजूदा डिमैट खाते ( Demat Account) और ट्रेडिंग अकाउंट ( Trading Account) का केवाईसी 30 जून 2022 तक किया जा सकता है. ये वन टाइम एक्सटेंशन है और इस अवधि के दौरान जो डिमैट खाताधारक अबतक अपने डिमैट अकाउंट का केवाईसी नहीं करा सकें हैं उन्हें केवाईसी कराना होगा।
रसोई गैस की कीमतें (LPG Rasoi gas cylinder price)
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की कीमतें तय होती है। 1 जुलाई को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ सकती है।