Bride And Groom Powerlifting Viral Video : आपने शादियों में कई तरह की रस्में और रीति-रिवाज देखें होंगे, दूल्हा-दुल्हन को कपल डांस करते भी देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी शादी में दूल्हा-दुल्हन को पॉवर लिफ्टिंग का Competition करते देखा है। शायद नहीं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसकी काफी चर्चा हो रही है और लोग इसे काफी पसंद कर रहें है।
बैक टू बैक हैवीनेट रॉड को करने लगे लिफ्ट
इस वायरल वीडियो में आप देख कते है कि जैसे ही स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन आए तो दोनों ने ही पॉवर लिफ्टिंग करनी शुरु कर दी। दोनों एक दूसरे से कॅाम्पटिशन करने लगे। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे पॉवर लिफ्टिंग के लिए दूल्हा-दुल्हन आमने-सामने खड़े हो गए और बैक टू बैक हैवीनेट रॉड को लिफ्ट करने लगे।
मेहमान ताली बजाकर लेने लगे आनंद
वीडियो को देख ऐसा मालूम पड़ रहा है कि दूल्हा और दुल्हन एक ही प्रोफेशन के हैं। वहीं दोनों के इस कॉम्पिटिशन को देख शादी में आए मेहमान भी तालियां बजाकर इसका आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।
यूजर्स हुए हैरान
वहीं पॉवरलिफ्टिंग के कई रिपीटिशन करने के बाद दुल्हन रुकी और फिर स्क्वाट्स लगाने के लिए दूल्हे की ओर इशारा करने लगती है और दोनों स्क्वाट्स लगाना शुरू कर देती है। यह सीन देखकर यूजर्स हैरान है, क्योंकि शादी वाले दिन भला ऐसा कौन करता है।
वीडियो को लोग कर रहें पसंद
इस वीडियो को Instagram पर chestonuy नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा It’s not very often you see this at weddings!! 💪🔥। जहां एक ओर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें है, तो वहीं दूसरी ओर एक से एक कमेंटस भी करते दिखाई दे रहें है।
देखें वीडियो
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
[…] […]