Viral Video : पूरे देश में गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। 26 जनवरी को जहां देशभक्ति की भावना दिखाई दी, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह में योगी सरकार के दो मंत्रियों का कुर्सी के लिए भिड़ना चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे, वहीं उनसे कुछ ही कदम की दूरी पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बगल में बैठने को लेकर दो नेताओं में तनातनी देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसकी लोग अलोचना कर रहें है।
पूर्व मंत्री कुर्सी को लेकर मौजूदा मंत्री से भिड़े
दरअसल, लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व मंत्री मोहसिन रजा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी को कुर्सी से हटाते दिखाई दे रहे है। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई तनातनी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान मंत्री दानिश अंसारी पहले से मंच पर मौजूद थे और सीएम योगी के आने पर वे अपने स्थान पर खड़े हुए। तभी दूसरी तरफ से पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी डिप्टी सीएम के साथ मंच पर आएं और ठीक उसी जगह आ गए जहां दानिश लगभग बैठ गए थे। मोहसिन रजा ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और धकेलते हुए अगली सीट पर बैठने को कहने लगे। इस दौरान दोनों में कुर्सी पर बैठने को लेकर तनातनी देखने को मिली।
देखें वीडियो
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि आखिरकार मोहसीन रजा ने दानिश अंसारी को अगली सीट पर बैठने को मजबूर कर दिया। थोड़ी ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा है कि एक सीनियर मेंबर होने के नाते मोहसिन रजा को बडप्पन दिखाना चाहिए था और दानिश जहां बैठ रहे थे वहां बैठने देते।