Viral Video Of little Girl Singing Bhajan : सोशल मीडिया पर अबतक ऐसे कई बच्चों के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें कभी किसी को भगवान की स्तुति करते, तो किसी को हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखा गया है। कुछ ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची को ओम जय जगदीश हरे गाते हुए देखा जा रहा है, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है, हर कोई इतनी छोटी बच्ची को इतना प्यारा भजन गाते देख हैरान है।
बड़े ही सुरीले आवाज में गाया ओम जय जगदीश हरे
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक छोटी बच्ची भजन किताबें सामने रखकर बड़े ही सुरीले आवाज में ओम जय जगदीश हरे गा रही है। वहीं जब वो जब बीच-बीच में कोई लाइन भूल जा रही तो बच्ची की मां उसे वो लाइन याद दिलाती है और वो तुरंत आगे का भजन गाना शुरु कर देती है।
इस वीडियो को ट्वीटर पर @upcopsachin नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है ऐसी क्यूट प्रार्थना पहले कभी नहीं देखी…❤️
देखें वीडियो
यूजर कर रहे बच्ची की तारीफ
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और बच्ची की तारीप में कई कमेंटस भी करते दिखाई दे रहें है। एक यूजर ने लिखा बहुत बढ़िया ऐसे ही धर्म और संस्कृति सिखाई जाती है। सभी माता पिता अगर ऐसा करने लगें तो काफी बच्चों में बदलाव आ सकता है।