Vidya Balan Singing Video : वैसे तो बॅालीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidhya Balan) की दमदार एक्टिंग और उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। उनका हर अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है, लेकिन अब उन्होंने अपनी सिंगिग से भी लोगों को कायल कर दिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे लोग काफी पसंद कर रहें है। इस वीडियो में विद्या बालन को गाना गुनगुनाते देखा जा रहा है।
बंगाली गाना गुनगुना रही विद्या
इस वीडियो को विद्या बालन ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है और अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते है कि कोई उनके आंखों में काजल लगा रहा है। वहीं एक्ट्रेस बैठी हुई हैं और बंगाली फिल्म ‘अंतहीन’ का गाना ‘जाओ पाखी बोलो’ बज रहा है, जिसे वो बड़े ही सुरीले अवाज में गुनगुना रही हैं।
वीडियो शेयक कर लिखी ये बात
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फिल्म अंतहीन से अपना फेवरेट बंगाली सॉन्ग जाओ पाखी बोलो गा रही हूं। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सिंगर श्रेया घोषाल ने भी तारीफ करते हुए बांग्ला भाषा में लिखा है Ki je mishti laagchhe 😍♥️यानी कितना मीठा लग रहा है।
Watch Video
वहीं एक्ट्रेस के फैंस भी उनके इस सिंगिंग की काफी तारीप कर रहे है, एक ने लिखा कुछ समझ नहीं आया लेकिन सुनकर अच्छा लग रहा। तो एक अन्य यूजर ने लिखा वाह खूबसूरत।