Viral Video : बच्चे कब किस बात की जिद्द लकेर बैठ जाएं कोई भरोसा नहीं, लेकिन अगर वे किसी बात को लेकर अड़ जाए तो उन्हें समझाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही मासूम बच्चे का वीडियो Viral हो रहा, जिसमें वे किसी खिलौने, चॅाकलेट की नहीं, बल्कि राजनीति में जाने की हठ लगाएं दिखाई दे रहा है। इस बच्चे का ये वीडियो बड़ी तेजी से Social Media पर वायरल हो रहा है, लोग बच्चे की इस जिद को देख जहां एक ओर हैरान है, तो वहीं दूसरी ओर हंसी के मारे लोटपोट हो रहें है।
BJP में जाने की जिद कर रहा मासूम
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक छोटा बच्चा रोते हुए BJP में जाने की जिद करते दिखाई दे रहा है। इस उम्र में जहां बच्चों को राजनीति बोलना भी न आता हो, ऐसे में इस मासूम को इस तरह से भाजपा पार्टी में जाने की जिद करता देख लोग हैरान है। वहीं दूसरी ओर लोग इस बच्चे के इस क्यूट से वीडियो को काफी पसंद भी कर रहें है।
यह भी पढ़ें-Viral Video : नन्हीं बच्ची की हनुमान भक्ति ने जीता लोगों का दिल, गाया कमाल का भजन
बच्चा बोला कांग्रेस में नहीं, बीजेपी में ही जाना है
इस वीडियो में आप देख सकते है कि मासूम बच्चा रोते-रोते कह रहा है कि मुझे बीजेपी में जाना है। पीछे से एक महिला फिर बच्चे से पूछती है कि उसको बीजेपी में जाना है या कांग्रेस में। इस पर वे रोते हुए ये कहता है मुझे बीजेपी में ही जाना है।
उसके बाद महिला उस बच्चे की बात मानते हुए उसे बहला फुसलाकर चुप कराने की कोशिश करती है। फिर महिला बच्चे से कहती है, ‘तो चल फिर आ जा, चल…
मजेदार वीडियो को लोग कर रहें पसंद
इस वीडियो को beingarun28 के नाम से शेयर करते हुए लिखा गया है, मुझे बीजेपी में जाना है…। बता दें इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है, साथ ही कई तरह के कमेंटस भी दे रहें है। तो वहीं कई लोग इसपर मीम्स बनाकर भी शेयर कर रहें हैं।
यूजर्स कर रहें मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा राहुल गांधी का बचपन, तो वहीं दूसरे ने कहा मोदी जी से आग्रह है कि इस बच्चे को जल्द से जल्द अपनी पार्टी में शामिल करें।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें