Two Rats Dinner Date Viral Video : दुनियाभर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की धूम देखने को मिली। इस दौरान कपल्स की वेलेंटाइन सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली। एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी हैरान है, क्योंकि इस वीडियो में कोई कप्लस नहीं बल्कि दो चूहे वलेंटाइन सेलिब्रेट करते दिखाई दिए। लोगों के बीच यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां एक ओर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे तो वहीं दूसरी ओर चूहों का ये अंदाज देख हैरान है।
वैलेंटाइन डे सेलिब्रिट करते दिखे चूहे
इस वायरल वीडियो में दो चूहों को बेहद ही खास अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रिट करते देखा जा रहा है। इसे ट्विटर पर @ViralHog नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए हैप्पी वेलेंटाइन डे लिखा गया है। । इस वीडियो में एक रेस्टोरेंट के अंदर एक कपल डाइनिंग टेबल पर खाना खाते नजर आ रहा है। इसी दौरान उस डाइनिंग टेबल के नीचे का नजारा सभी को हैरान कर रहा है, जिसमें एक छोटी डाइनिंग टेबल पर चूहों को देखा जा रहा है, जिनके लिए एक रेस्टोरेंट सेटअप को तैयार किया गया है।
तैयार किया गया स्पेशल डाइनिंग टेबल
वीडियो में देखा जा सकता है कि चूहों के लिए स्पेशल छोटी सी टेबल तैयार की गई है। इसे साथ ही टिश्यू पेपर और खाने के छोटे बर्तन तैयार किए गए हैं, जिसपर खाने का कुछ सामान भी रखा हुआ है। चूहों को वैलेंटाइन डे को इतने बेहतरीन अंदाज में सेलिब्रेट करते देख सभी हैरान है।
इस वीडियो को यूजर्स सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं, इस क्लिप को अबतक हजारों व्यूज मिल गए हैं। वीडियो को देख यूजर्स एक से एक कमेंट कर रहें और इसे शानदार डिनर डेट बता रहे हैं।