Viral News : कांग्रेस नेता शशि थरूर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। अभी हाल ही में नागालैंड से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शशि थरूर वहां के युवक और युवतियों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक लड़की ने उनसे सवाल किया कि कोई एक समय में इतना करिश्माई और गुड लुकिंग होने के साथ शानदार और बुद्धिमान हो सकता है, मुझे इस सबके पीछे का राज बताइए। उन्होंने हंसते हउुए बड़ा ही मजेदार जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लड़की ने कहा आपकी बड़ी फैन हूं
दरअसल, यह वीडियो हाल ही में नागालैंड में ख़त्म हुए चुनाव के दौरान प्रचार का है। इसी समय शशि थरूर युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस वीडियो को उन्होंने खुद शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते है कि लड़की उनसे पहले कहती है कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं, फिर सवाल करती है कि कोई एक समय में इतना करिश्माई और गुड लुकिंग होने के साथ शानदार और बुद्धिमान हो सकता है, मुझे इस सबके पीछे का राज बताइए। लड़की के इस सवाल पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
शशि थरूर ने हंस कर दिया ये जवाब
वहीं इस सवाल के जवाब में शशि थरूर ने भी हंस कर जवाब देते हुए कहा कि कुछ चीजों में आप कुछ नहीं कर सकते और कुछ चीजों से आप अपने आप को बदल सकते हैं। आप किस तरह दिखते हैं, यह तो हर लिहाज से आपके जीन्स पर निर्भर करता है। ऐसे में तो मैं ये ही कह सकता हूं कि अपने मां-बाप को समझदारी से चुनें। अपने पैरेंट्स को चुनने वाली बात पर वहां मौजूद लोग जोरदार तरीके से हंसने लगे और तालियां बजाने लगे।
इस वीडियो में वे आगे कहते है कि सुंदर दिखने के अलावा अगर कोई समझदार और बुद्धिमान बनना चाहता है तो आपको मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ना मेरी बचपन से आदत बन गई थी और इसी के चलते आज तक मुझे वो चीजें याद हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भी बोलने से पहले आपको उस चीज का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।