Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeViral VideoSpiceJet के पायलट की मजेदार अनाउंसमेंट ने जीता यात्रियों का दिल, बोले-...

SpiceJet के पायलट की मजेदार अनाउंसमेंट ने जीता यात्रियों का दिल, बोले- OMG धमाल मचा दिया

spot_img
spot_img
spot_img

SpiceJet pilot poetic announcement : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस वीडियो में स्पाइसजेट के पायलट (SpiceJet Pilot) के अनोखे अंदाज में अनाउंसमेंट (Poetic Announcement) ने सभी का दिल जीत लिया है। लोग पायलट के इस तरह से घोषणा करने की जमकर तारीफ कर रहें, साथ उनकी हंसी भी छूट गई।

शायराना अंदाज में किया अनाउंसमेंट

दरअसल, स्पाइजेट की फ्लाइट जो दिल्ली से श्रीनगर (Delhi to Srinagar flight) जा रही थी, तभी पायलट ने बड़े शायराना अंदाज में अनाउंसमेंट की। फ्लाइट में सवार पैसेंजर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-Viral Video : 52 साल की महिला को दिल दे बैठा 21 साल का लड़का, रचाई शादी, कहा- प्यार की कोई उम्र नहीं होती

यात्रियों की छूटी हंसी

इस वायरल वीडियो में पायलट को Poetic में अनाउंसमेंट करते सुना जा सकता है। उनके इस कमाल के अनाउंसमेंट को सुनकर यात्री अपनी हंसी नहीं काबू कर पाए। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें है, क्योंकि फ्लाइट में ऐसा अनाउंसमेंट सुनने को नहीं मिलता।

वीडियो शेयर कर लिखा ये कैप्शन

इस वीडियो को @Eepsita नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है “दिल्ली से श्रीनगर जा रही एक फ्लाइट में थी जिसमें कैप्टन ने धमाल मचा दिया। उन्होंने इंग्लिश में बोलना शुरू किया लेकिन मैंने रिकॉर्ड करना बाद में ही शुरू किया था। मुझे नहीं पता कि ये कोई नया मार्केटिंग ट्रैक है या खुद कैप्टन था, लेकिन ये बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग और प्यारा था”।

यह भी पढ़ें- जब छोटी बच्ची ने Aastha Gill संग गाया Pasoori, सुनकर हैरान हुई सिंगर, बोली- मैं स्टेज छोड़कर जा रही

देखें वीडियो

वीडियो में पायलट कहता है- ‘अब से डेढ़ घंटे में होगा गंतव्य पर प्रस्थान, तो देकर आराम ना करें धूम्रपान, वर्ना दंडनीय हो सकता है अंजाम’। अंत में वह कहता है- ‘मैं आपसे विदा लूंगा, और बातें होंगी आखिरी चरण के दौरान, तब तक आनंद लीजिएगा, जमीन से ऊपर खूबसूरत होगा आसमान’।

यूजर कर रहें मजेदार कमेंटस

बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स एक से एक मजेदार कमेंटस कर रहें है, एक यूजर ने लिखा Awww its really beautiful….captain saab you nailed it!। खुद स्पाइसजेट ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

spot_img
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल