Skiing Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई Videos वायरल होते रहाते है, इनमें से कई वीडियोज ऐसे होते है जो हैरान कर देते है, तो कई दिल जीत लेते है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वायरल वीडियो में साड़ी पहने एक महिला बर्फ के बीच Skiing करती दिखाई दे रही हैं।
साड़ी पहनकर Skiing करते हुए शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला साड़ी पहनकर Skiing कर रही हैं। वहीं बैकग्राउंड में ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया… सॅान्ग प्ले हो रहा है। इस एडवेंचरस वीडियो को खुद Divyamayia ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में वो महाराष्ट्रीयन स्टाइल में साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- चार साल की बच्ची ने दिखाई कमाल की Ice Skating, वीडियो देख बोले लोग OMG!
लोगों को खूब पसंद आ रहा ये वीडियो
दिव्या का ‘कौन दिशा में लेकर चले रे बटोहिया’ गाने पर लहराती हुई साड़ी के साथ शानदार तरीके से स्कीइंग करने का ये वीडियो जिसने भी देखा दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गया। जहां एक ओर उनके इस हैरतअंगेज कारनामे को देख लोग हैरान है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी दिव्या सराहना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा वाह क्या गजब का टैलेंट है…
देखें वीडियो
बता दें कि दिव्या SAATH संस्था की सीईओ है। स्पोर्ट्स, डांस और ट्रैवल में भी उनकी दिलचस्पी है, फिलहाल, वह अमेरिका में रह रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम डांस वीडियोज मौजूद हैं, जिन्हें लाखों व्यूज मिले हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।