Norwegian Dance Group : विराट कोहली, सुनील शेट्टी के बाद अब नॉर्वेयन डांस ग्रुप क्विक स्टाइल का एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रवीना टंडन को मोहरा फिल्म के सुपरहिट गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के साथ बवाल डांस करते देखा जा सकता है।
रवीना ने अपने डांस से फ्लोर पर लगाई आग
वायरल वीडियो डांस ग्रुप को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना के साथ उनके ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर थिरकते देखा जा रहा। रवीना एक स्टूडियो में दिख रही है। ग्रुप के मेम्बर उनके साथ स्टैप मैच करते दिख रहे हैं।
डांस मूव्स को काफी पसंद कर रहे लोग
इस वायरल वीडियो में ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम पैंट में रवीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें और एक से एक कमेंट्स कर रहे है। वायरल वीडियो पर अब तक 3 लाख 61 हजार से ज्यादा Likes आ चुके हैं।
बता दें कि, नॉर्वे का ऑल मेल डांस ग्रुप अपने डांस के खास अंदाज के लिए फेमस है। फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ से ‘साडी गली’ और ‘बार बार देखो’ से ‘काला चश्मा’ जैसे लोकप्रिय बॉलीवुड सॉन्ग्स के हुक स्टेप्स पर डांस करके लाइमलाइट में आया था।
Viral Video –