Police Constable Singing VIdeo : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से छाया हुआ है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। यह वायरल वीडियो पुणे पुलिस कॉन्स्टेबल का है, जिसमें उन्होंने अपने बेहतरीन सिंगिंग से लोगों का दिल को छू लिया है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें है और जमकर पलिस वाले और उनके इस कमाल के सिंगिग की तारीफ करते दिखाई दे रहे है।
गाया फिल्म मर्डर 2 का गाना
वीडियो में देख सकते है कि पुणे पुलिस कांस्टेबल सागर घोरपड़े फिल्म मर्डर 2 का ‘दिल संभल जा जरा’ गाना गा रहे हैं। अपने शानदार सिंगिग से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है।
देखें वीडियो
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा….
इस वीडियो को sagarghorpadeofficial से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “दिल संभल जा ज़रा….इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहें है। एक यूजर ने लिखा, “सुपर से भी ऊपर.” एक अन्य यूजर ने लिखा, अमेजिंग वॅायस, सुपर सर…”
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब घोरपड़े ने सोशल मीडिया पर अपना सिंगिग वीडियो शेयर कर लोगों का दिल जीता है, इससे पहले भी वो कई वीडियो शेयर कर चुके हैं। उन्होंने अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भुज से एक देशभक्ति गाना गाकर बीते दिनों सुर्खियां बटोरी थीं।