Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गर्ल आयशा का डांस वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। लोग इस वीडियो में आयशा का लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर किए गए डांस मूव्स को काफी पसंद कर रहें हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आयशा को कॉपी करते हुए इस गाने के अलग-अलग वर्जन सामने आ रहे है। अभी हाल ही में इस गाने पर Mr. Bean का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट पड़ेगी। ये वीडियो काफी मजेदार है, जिसे देख लोग कई तरह के कमेंट कर रहें। आइए हम भी देखते है ये वीडियो…
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे मिस्टर बीन के स्टेप्स और उनके एक्सप्रेशन्स को लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ के साथ एडिट किया गया है। बता दें फिल्म ‘मिस्टर बीन हॉलिडे’ से ये वीडियो लिया गया है, जिसमें वे फनी डांस कर लोगों को हंसा रहे होते हैं।
यह भी पढ़ें- Viral Video : बिल्ली मौसी ने 6 pack एब्स बनाने की ठानी, पहुंची जिम करने लगी Workout
वायरल वीडियो मचा रहा धमाल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर frk.magazine नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल क्लिप को लोग खूब पसंद करे रहें है और एक से एक कमेंट भी कर रहें है।
देखें वीडियो
आयशा ने Mr. Bean को कॉपी करने की कोशिश की
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ओह तेरी क्या गजब का मैच किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा लगता है आयशा ने मिस्टर बीन को कॉपी करने की कोशिश की है। तो एक ने कहा अभी तक इस ऑडियो पर मैंने जितने वीडियो देखे हैं, उसमें ये सबसे बेस्ट है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें