Nepali Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई डांस का वीडियो वायरल होता रहता है, इनमें से कई वीडियो ऐसे होते है जो पल भर में लोगों का दिल जीत लेते है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ जो जमकर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में एक नेपाली युवतियों का एक ग्रुप फिल्म क्वीन के बॉलीवुड सॉन्ग ‘लंदन ठुमकदा’ पर कमाल का डांस करते दिखाई दे रही है, इस वीडियो को देखकर आप भी थिरकन को मजबूर हो जाएंगे।
इस वीडियो में नेपाली युवतियों के डांस ने लोगों को उनका कायल बना दिया। इस वीडियो में उन्हें फिल्म क्वीन के बॉलीवुड सॉन्ग ‘लंदन ठुमकदा’ पर बेहतरीन डांस मूव्स लगाते देखा जा रहा है। इस गाने का क्रेज अब देश में ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। वीडियो में आप देख कते है कैसे 4 युवतियों को ढीले-ढाले पैंट, स्वेटशर्ट और एक जोड़ी स्नीकर्स में जमकर नाचते देखा जा रहा है।
डांस मूव्स से जीता लोगों का दिल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर द विंग्स ऑफिशियल नाम के पेज पर शेयर किया गया है। यह डांस ग्रुप नेपाल के काठमांडू का बताया जा रहा है। इस वीडियो को लोदग जमकर लाइक कर रहे है और यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए नेपाली युवतियों के इस डांस की तारीफ करते दिखाई दे रहे है।
देखें वीडियो
यूजर्स बोले OMG
एक यूजर ने लिखा OMG सुपर, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा मजा आ गया ये कमाल का डांस देखकर। यूजर्स लगातार ऐसे तरह-तरह के रिएक्शन इस वीडियो पर देते दिखाई दे रहे है।