BJP MLA Viral VIdeo : अभी हाल में बीजेपी नेताओं के कुछ ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिसने सभी का ध्यान अपने ओर खींचा था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं इसी बीच अब एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश से बीजेपी विधायक को छम्मक छम्मक… सेठ नाचे रे, सेठानी नाचे…. गाने पर गजब के अंदाज में ठुमके लागाते दिखाई दे रहे है। इस वीडियो के वाय़रल होने के बाद लोग विधायक की जमकर चुटकी ले रहे है।
यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा का है, जो अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। कभी अपने बिगड़े बोल के कारण तो कभी राजनीतिक बयानों के चलते। एक बार फिर से विधायक स्टेज पर डांस करने को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
बीजेपी विधायक ने छम्मक छम्मक पर जमकर लगाए ठुमके
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कैसे छम्मक छम्मक… सेठ नाचे रे, सेठानी नाचे…. गाने पर विधायक उमाकांत शर्मा ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। उनके समर्थक भी उनके इस डांस का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके डांस के इस वायरल वीडियो पर विपक्ष ने भी चुटकी ली है।
[…] यह भी पढ़ें- ‘छम्मक-छम्मक’ गाने पर BJP MLA न… […]
[…] […]