Monkey Drinks Alcohol Viral Video : बंदरों को बड़ा ही होशियार और शरारती जानवर माना जाता है, आपने देखा होगा कि ये किसी भी चीज को बड़े ध्यान से दखते है और झट से इसकी नकल भी उतारने लगते है, वैसे अक्सर बंदरों की खुराफात के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है, एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो गए, क्योंकि इस वीडियो में एक बंदर गटागट शराब पीते देखा जा रहा है, लोग इस वीडियो (Viral Video) को देख काफी मजेदार कमेंटस भी कर रहे है।
Viral Video : एक ही सांस में गटक जा रहा शराब
इस वायरल वीडियो वायरल (Viral Video) में एक बंदर इंसानों की तरह ग्लास में शराब (Alcohol) लेकर पीता दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अपने हाथ में प्लास्टिक का गिलास लेकर बैठा है और एक शख्स बोतल से उसकी गिलास में शराब डालता है, फिर बंदर एक ही सांस में पूरी शराब गटक जाता है। वो इस तरह से शराब पीता है, जैसे कि वो बहुत बड़ा पियक्कड़ है।
वीडियो में आगे देख सकते है कि गिलास से शराब खत्म होने के बाद शख्स दोबारा उसकी गिलास में शराब डालता है और बंदर फिर से एक सांस में शराब पी लेता है और दो पैग लेने के बाद वो शांत हो जाता है।
वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंटस
इस वीडियो को ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा गया है- ये अभी आदिपुरुष देखकर आया है, सिरदर्द दूर कर रहा है। इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 52.7k लोग देख चुके हैं। वहीं इसपर यूजर्स एक से एक मजेदार कमेंट करते दिखाई दे रहे है।
देखें वीडियो
ये अभी अदिपुरुष देख कर आया है,
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) June 21, 2023
सरदर्द दूर कर रहा है
😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/YNJPyiw1Bm
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts