Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeViral Videoजब छोटी बच्ची ने Aastha Gill संग गाया Pasoori, सुनकर हैरान हुई...

जब छोटी बच्ची ने Aastha Gill संग गाया Pasoori, सुनकर हैरान हुई सिंगर, बोली- मैं स्टेज छोड़कर जा रही

spot_img
spot_img
spot_img

Pasoori Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो छाया रहता है, एक ऐसा ही वीडियों इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी पसंद करते दिखाई दे रहें है। ये वायरल वीडियो ओडिशा में हुए एक सिंगिंग प्रोग्राम का है, जहां सिंगर आस्था गिल (Aastha Gill) संग एक छोटी बच्ची ‘पसूरी’ (Pasoori) गाने की कोशिश कर रही। इस नन्ही सी गुड़िया का गाना सुन सिंगर भी हैरान रह गई और मुझे शर्म आ रही मैं स्टेज छोड़कर जा रही।

बच्ची को गाता देख लोग हुए हैरान

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक छोटी बच्ची को सिंगर आस्था गिल अपने साथ स्टेज पर लेकर आती है। इसके बाद सिंगर अपने माइक पर पसूरी सॉन्ग की शुरुआती लिरिक्स गाती है और फिर माइक छोटी बच्ची की तरफ कर देती है, तो वो आगे के लिरिक्स गाने लगती है। जैसे ही बच्ची आगे की लिरिक्स गुनगुनाती है इसे सुनकर सिंगर और वहां मौजूद ऑडियंस हैरान रह जाते है और चिल्लाकर हूटिंग करने लगते है।

यह भी पढें- चार साल की बच्ची ने दिखाई कमाल की Ice Skating, वीडियो देख बोले लोग OMG!

बच्ची की क्यूटनेस और गाने ने जीता सिंगर का दिल

वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे बच्ची की क्यूटनेस और गाने को सुनकर सिंगर इस पर अपना दिल हार बैठी है। इस क्लिप की शुरुआत में छोटी बच्ची को स्टेज पर आते हुए और सिंगर को उसके सामने घुटने पर बैठते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ सॅान्ग गाती दिखाई दे रही है, वहीं गाने के लिरिक्स बोलने और गाने के लिए बच्ची की कोशिश ने लोगों का दिल जीत लिया।

सॅान्ग सुन बोली आस्था- दिन बना दिया

वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे सिंगर आस्था गिल बच्ची की तारीफ करते हुए कहती है यार इसने तो दिन बना दिया मेरा। फिर वो बच्ची से उसका नाम पूछती है, जिसका जवाब बच्ची बड़ी ही क्यूट अंदाज में देती है और अपना नाम खुशिका बताती है। जिसके बाद सिंगर कहती है बहुत ही प्यारा नाम है।

यह भी पढ़ें- Viral Video : नन्हीं बच्ची की हनुमान भक्ति ने जीता लोगों का दिल, गाया कमाल का भजन

यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा ये कैप्शन

इस वीडियो को सुजीत कुमार साहू ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है An amazing cutie little girl with the amazing asthagill 😍….

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/ClOhL_MgS0R/

अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं

ये वीडियो बीते 21 नवंबर को पोस्ट किया गया था। इसे अबतक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो पर यूजर्स ढेरों कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। एक यूजर ने लिखा दो क्यूटी एक साथ, तो एक अन्य ने लिखा है वाह सो क्यूट।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल