Japanese Dance Viral Video : भारतीय गानों का क्रेज सिर्फ भारत के अंदर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है। अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट गानों के ऊपर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है, जो साउथ फिल्म के सुपरहिट गाने टम-टम पर बनाया गया है। जिसपर दो जापानी लड़किया कमाल के डांस मूव्स करते नजर आ रही है, इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।
जापानी लड़कियों ने टम-टम गानें पर किया गजब का डांस
इस वीडियो में जापानी युवतियों के डांस ने लोगों को कायल बना दिया। इस वीडियो में उन्हें तमिल के सुपरहिट गीत टम-टम पर बेहतरीन डांस मूव्स लगाते देखा जा रहा है। इस गाने का क्रेज अब देश में ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। वीडियो में आप देख कते है कैसे 2 युवतियों को मैचिंग आउटफिट में जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है जो बहुत शानदार लग रहा है।
अक्सर इंडियन गाने पर शेयर करती है वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेयो जापान नामक जापानी डांसर अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय गानों पर थिरकने वाले डांस वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। इस बार उन्होंने वायरल तमिल गाने ‘टम-टम’ पर अपनी एक डांस क्लिप शेयर की है जो वायरल हो रही है। उन्हें इस वीडियो में कंटेंट क्रिएटर जैस्मीन दंगोदरा के साथ अपने डांस मूव्स दिखाया है।
देखें वीडियो
भारत में लोग इनके लड़कियों के डांस मूव्स को काफी पसंद करते हैं। फिलहाल ये टम-टम गीत पर कि अपने डांस को लेकर जबरदस्त वायरल हो रही हैं। इस वीडियो को लोग जमकर लाइक कर रहे है और यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए जपानी लड़कियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।