Ice Skating By Little Girl : रोलर स्केटिंग एक बहुत मजेदार एक्टिविटी है, लेकिन इस पर बैंलेस बना पाना हर किसी के बस का नहीं। बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें रोलर स्केटिंग करने का शौक होता है, तो कुछ लोग इसे अपना प्रोफेशन भी बना लेते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक Ice Skating का वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि इसमें एक चार साल की छोटी बच्ची को बर्फ पर अठखेलियां करते हुए देखा गया। इस वीडियो में बच्ची को बर्फ में ऐसे शानदार करतब करता देख हर कोई दंग है। आइए हम भी देखते है ये मजेदार वीडियो….
यहां का है वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो में एक चार साल की बच्ची बर्फबारी के बीच रोलर स्केटिंग करती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बच्ची चीन(China) की है, जो हाल ही में वहां स्थित शेडोंग यूथ रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में चैंपियन बनी है। इसने प्रतियोगिता में कई बड़े-बड़े लोगों को मात दे दी है। उस दौरान का ये वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
दो साल की उम्र से ही कर रही स्केटिंग
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि यह बच्ची कितनी तेजी से बर्फ पर स्केटिंग करती नजर आ रही है। वह तेजी से एक तरफ से दूसरी तरफ और फिर दूसरी तरफ से सामने आ जाती है। बताया जा रहा है कि बच्ची की उम्र सिर्फ चार साल है और सिर्फ दो साल की उम्र से उसने स्केटिंग करना करना शुरू किया था।
देखें वीडियो
बच्ची के पिता ने दी है ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बच्ची के पिता का नाम झांग हेकाई है और उन्होंने ही इसे ट्रेनिंग दी है। बच्ची के पिता खुद भी रोलर-स्केटिंग चैंपियन और स्कीइंग में राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल खिताब के विजेता रह चुके हैं।
बच्ची का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, लोग इसे काफी पसंद कर रहें है। साथ ही इस मासूम की तारीफ में तरह-तरह के कमेंटस भी कर रहें है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
[…] यह भी पढ़ें- चार साल की बच्ची ने दिखाई क… […]