वाराणसी। कानपुर के बाद अब चोलापुर थानाक्षेत्र के चोलापुर ब्लाक गेट पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा से आंसू निकलते देखा गया। जिसका वीडियो सोशल माडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को इस बात की जानकारी हुई, हनुमान जी की प्रतिमा को देखने और पूजा करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ देर रात होने लगी। भक्त मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
रविवार की रात चोलापुर ब्लाक के मुख्य गेट के पास स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा से आंसू निकलने की बात तेजी से फैल गयी। वीडियो भी वायरल होने लगे। वायरल वीडियो में एक महिला को कहते सुना जा सकता है कि क्या गलती कइला, हाथ जोड़ा माफी मांगा। का गलती कइला की आंसू गिरत हौ।
देखें वीडियो
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से प्रतिमा की आंख से आंसू (पानी) निकल रहा है। आज ज्यादा निकलना शुरू हुआ तो लोग मूर्ति को देखने आने लगे। इसी बीच किसी ने यह वीडियो वायरल कर दिया जिसके बाद सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा होकर दर्शन-पूजन करने पहुंचने लगे। फिलहाल लोगों के दर्शन पूजन का सिलसिला चालू है।