Delhi Police Singing VIdeo : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से छाया हुआ है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। यह वायरल वीडियो दिल्ली पुलिस के जवान का है, जिसमें उन्होंने अपने बेहतरीन सिंगिंग से लोगों का दिल छू लिया है। इतना ही नहीं जवान के इस खूबसूरत सिंगिग को सुनकर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal mallik) भी उसके फैन हो गए है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें है।
गाया अर्जित सिंह का गाना रोके ना रुके नैना
वीडियो में देख सकते है कि दिल्ली पुलिस के जवान रजत राठौड़ है एक पार्क में हाथों में गिटार लिए अर्जित सिंह का गाना रोके ना रुके नैना पर गाना गाते दिखाई द रहे है। इस दौरान दिल्ली पुलिस का पूरा बैंड उनके साथ मौजूद है। वहीं कुछ जवान अलग-अलग तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजा रहे हैं। खास बात ये है कि ये जवान जितना खूबसूरत गाता है, उतनी ही खूबसूरती से वह गिटार भी बजाता है। उन्होंने अपने शानदार सिंगिग से लोगों का दिल जीत लिया है।
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा….
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rajat.rathor.rj की आईडी से शेयर करते हए लिखा गया है Roke Na Ruke Naina….One of my fav compositions ❤️ amaal_mallik, जिसे अब तक 28 मिलियन यानी 2.8 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1.5 मिलियन यानी 15 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
देखें वीडियो
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कोई उसकी शानदार आवाज की तारीफ कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि ‘एक तो जवान, ऊपर से सिंगर…दिल जीत लिया’….