Cat Workout Video : आए दिन सोशल माडिया पर कोई न कोई वीडियो चर्चा का विषय बना रहता है, इनमें से कई वीडियो ऐसे होते है जो काफी फनी होते है तो कुछ हैरान करने वाले होते है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली जिम में Workout करते हुए दिखाई दे रही रही है। बिल्ली पर सिक्स पैक एब्स (Six Pack Abs) बनाने का जुनून सवार हो गया है, उसे देख लोग हैरान हो गए। इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे है और एक से एक मजेदार कमेंट कर रहे है।
बिल्ली जिम में करने लगी Workout
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि बिल्ली जिम (Cat Workout Video) जा पहुंची है और जमीन पर पीठ के बल लेट जाती है। इसके बाद वो करीब 15 सेकंड तक जमीन पर लेटकर Workout करती है। ये देखकर लोग दंग है कोई इस बिल्ली को क्यूट कह रहा है तो कोई उसे फिटनेस फ्रीक बता रहा है। तो वहीं कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया है कि हो सकता है बिल्ली बाकी लोगों देखकर उन्हें कॅापी कर रही हो।
वीडियो शेयर कर लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को जिंदगी गुलजार है नामक एक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया है कि आज तो सिक्स पैक बनाकर ही रहूंगा। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख कर चुके है।
देखें वीडियो
बिल्ली को इस तरह एक्साइरज करता देख यूजर्स एक से एक मजेदार कमेंटस करते दिखाई दे रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा बस कर अब तो एक यूजर ने लिखा वाह।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।