T20 World Cup : India और पाकिस्तान की जंग पूरी दुनिया में आम है, लेकिन ये दो देश जब क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होते हैं तो चौके-छक्के की बौछार होती है। इस समय आस्ट्रेलिया में चल रहें T20 World Cup के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं, वहीं भारत आज अपना सेमीफाइनल इंग्लैंड से खेलेगा। ऐसे मे पूरा देश भारत के खिलाड़ियों की हौसलाफ़ज़ाई कर रहा है। सोशल मीडिया पर Big B भी चर्चा में है जो एक कविता के ज़रिए टीम इंडिया का उत्साहवर्धन करते दिखाई दे रहें है।
Big-B ने टीम इंडिया को जीत के लिए कुछ यूं किया Cheer
सोशल मीडिया पर BIG B का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन टीम इंडिया के खिलाड़ियों से इस बार वर्ल्ड कप जीतने को कह रहे हैं।
ये नीली जर्सी वालों, विश्व कप उठा लो
इस वीडियो में आप देख सकते है कि अमिताभ बच्चन एक कविता के जरिए कह रहे है ये नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों, दिखा के जज्बा लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो ए नीली जर्सी वालों….
IAS ऑफिसर ने किया वीडियो को शेयर
इस वीडियो को आइएएस अधिकारी अवनीश शरन ने अपने ट्वीटर हैंडल अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है Just Do It India….
देखें वीडियो
यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर टीम इंडिया को कर रहें चीयर
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है और कई तरह के कमेंट कर टीम इंडिया का उत्साहवर्धन कर रहें है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा हम ही जीतेंगे वर्ल्ड कप, तो एक अन्य यूजर ने लिखा बेस्ट ऑफ लक टीम इंडिया हम सभी भारतीय तुम्हारे साथ है।
सोनी टीवी ने किया था वीडियो शेयर
इस वीडियो को @SonyTV ने 20 अक्टूबर को शेयर किया था, एक बार फिर ये वीडियो चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। उसके बाद से भारत ने यह वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है ऐसे में पूरे भारत को इंडियन टीम से काफी उम्मीद है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें