Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeViral VideoBharti Singh ने पति हर्ष को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, बेटे...

Bharti Singh ने पति हर्ष को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, बेटे गोले संग मजेदार Video शेयर कर की ये डिमांड

spot_img
spot_img
spot_img

Bharti Singh 5th Wedding Anniversary : लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और राइटर हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं। आज इस क्यूट कपल की शादी को 5 साल पूरे हो गए। ऐसे में कॉमेडियन ने पति Harsh के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा नोट शेयर करते हुए उन्हें शालगिरह की बधाई दी है। इसके अलावा उन्होंने बेटे लक्ष्य के साथ भी एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे मजेदार तरीके से पापा को विश करवाते देखी जा रही है। इस वीडियो के जरिए भारती ने हर्ष से तीन चीजों की डिंमाड भी की है, तो आइए देखते है लाफ्टर क्वीन का ये प्यारा सा वीडियो।

भारती ने हर्ष के लिए लिखा ये प्यारा नोट

भारती ने अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पति हर्ष लिम्बाचिया के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारभरा नोट लिखा है और साथ ही एक यादगार तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फेरे ले रहे। इसके साथ भारती ने कैप्शन लिखा है हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड लव यू… 3 दिसंबर मेरी लाइफ का सबसे बढ़िया दिनतुम मेरी लाइफलाइन हो। दिल की धड़कन हो।

https://www.instagram.com/p/ClsU4U2Iz4b/

पति हर्ष के लिए बेटे गोले संग बनाया मेजदार वीडियो

भारती के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करने बाद उनके फ्रैंड्स, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार भी उन्हें वेडिंग एनिवर्सिरी की बधाईयां दे रहें है। वहीं पोस्ट के कुछ घंटे ही भारती ने बेटे गोला के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर। इस वीडियो में भारती कह रही हैं- ‘हैप्पी एनिवर्सरी हर्ष, गोले की तरफ से। गोले के मम्मी पापा को हैप्पी एनिवर्सरी। हर्ष उठ जा। आज 3 दिसंबर है। आज के दिन हमारी शादी हुई थी।’

पति से की ये डिमांड

भारती वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रही हैं, ‘आज 5 साल हो गए हैं, आज का पूरा दिन मेरे साथ बिताना। हमको घुमाने लेकर जा। हमको शॉपिंग करवा। मुझे और गोले को। फुल दिन हमारे साथ स्पेंड कर। मैं अपने ही घर से वीडियो बना रही हूं। हर्ष अंदर सोया है। शायद क्या पता, वो वॉशरूम के लिए उठे और ये वीडियो वो देख ले। उसे प्यार आ जाए और वो बाहर आ जाए। और कहे लेस्ट्स गो गाएज। तैयार हो जाओ, कहीं चलते हैं आज।’

देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/ClsbwOEIQvA/

भारती ने मांगी लोगों से राय

इस वीडियो में गोला काफी क्यूट दिखाई दे रहा। उसने एक चोटी भी बना रखी है और स्माइल कर रहा। इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन लिखा- ye Msg sirf @haarshlimbachiyaa30 ke liye dosto kya harsh ye sab karega ya nahi plssss comment maie jarur batao❤️

बता दें कि जहां एक ओर को लोग काफी पसंद कर रहें हैं, तो वहीं दूसरी ओर बधाईयों के साथ एक से एक कमेंट भी करते दिखाई दे रहें है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल