Shubh Shringaar Cake : इन दिनों सोशल मीडिया पर बनारसी केक की बड़ी चर्चा हो रही है, अब आप सोच रहें होंगे बनारसी पान सुना है, बनारसी साड़ी सुनी है लेकिन ये बनारसी केक तो नहीं। तो बता दें कि पुणे की रहने वाली एक केक आर्टिस्ट ने एक 32 इंच लंबा Cake तैयार किया है, जिसपर जरी-मोती और एम्ब्रॉयडरी बनाई गई है जैसी किसी बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) में होती है। ये केक देखने में बहुत ही शानदार और खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर यह काफी छाया हुआ है।
केक का नाम शुभ श्रृंगार केक
इस केक को पुणे की प्राची धबल देब (Prachi Dhabal Deb) ने तैयार किया है, जो एक केक आर्टिस्ट है। इन्होंने अपनी इस कलाकृति का नाम ‘श्रृंगार केक’ दिया है। इस केक को उन्होंने बनारसी साड़ी के रंगों से भर दिया। शायद इसीलिए इस केक को शुभ श्रृंगार नाम दिया गया है।
इस कारण बनाया बनारसी साड़ी की डिजाइन पर केक
प्राची का कहना है कि उन्होंने ये केक इटली की एक पार्टनर कंपनी के कहने पर तैयार किय़ा है। उन्हें कहा गया कि वे एक ऐसा केक बनाएं जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दे। जिसके बाद प्राची ने अपनी मां की दी हुई बनारसी साड़ी और ज्वेलरी को कॅान्सेप्ट बनाकर इस केक को डिजाइन किया। इस केक को बनाने में उन्हें काफी समय लगा।
केक का आकार सिंदूर की डिब्बी जैसा
केक पर उकेरी डिजाइन में बनारसी साड़ी और पारंपरिक भारतीय आभूषणों की भी झलक दिख रही है, जिसकी डीटेलिंग उन्होंने अपने हाथ से ही की। इस केक का आकार महिलाओं के सिंदूर की डिब्बी की तरह रखा गया है। उनका कहना है कि जहां आमतौर पर केक को बनाने में अंडे वाली क्रीम व आइसिंग का यूज किया जाता है, तो वहीं उन्होंने इसके लिए खासतौर पर वीगन आइसिंग का इस्तेमाल किया है।
केक को बनारसी साड़ी सा लुक दने के लिए बनाई हजारों बिंदी
प्राची का कहना है कि बनारसी साड़ी की बॉर्डर से प्रेरणा लेकर इसमें की गई डीटेलिंग में सबसे ज्यादा वीगन आइसिंग इस्तेमाल की गई है। केक बनारसी साड़ी की तरह नजर आए इसके लिए उन्होंने हाथ से उसपर हजारों बिंदी बनाई हैं। इसमें सोने व चांदी की जरी का डिजाइन देने में भी काफी मेहनत की गई है। बता दें कि बतौर केक आर्टिस्ट प्राची के नाम दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं।
देखें वीडियो
बता दें कि केक की लंबाई 32 इंच लंबा है, फिलहाल इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसकी काफी तरीफ कर रहें है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।